• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सडक़ सुरक्षा और यातायात प्रबन्धों को बनाएं मजबूत: जिला कलेक्टर

Create a strong road safety and traffic arrangements - Rajsamand News in Hindi

राजसमन्द। जिले में दुर्घटनाओं की रोकथाम और आम जन के लिए यातायात सुविधाओं एवं परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों के समन्वय से बेहतर प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए व्यापक कार्ययोजना के अनुरूप विभिन्न जरूरी कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। जिला कलेक्टर अर्चना सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को राजसमन्द जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में सम्पन्न जिला यातायात प्रबन्ध समिति की बैठक में दी गई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रतनू, जिला परिवहन अधिकारी नैनसिंह सोढ़ा सहित प्रशासन, पुलिस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा बस, परिवहन एवं यातायात सेवाओं से संबंधित प्रतिनिधियों व संस्थाओं के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिला परिवहन अधिकारी ने बैठक से संबंधित बिन्दुवार जानकारी दी और पूर्ववर्ती बैठक की अनुपालना के बारे में अवगत कराया।
उपयुक्त पार्किंग पर ध्यान दें
जिला कलक्टर अर्चना सिंह ने कांकरोली बस स्टैण्ड सहित विभिन्न स्थानों पर उपयुक्त पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रयास करने के निर्देश दिए और कहा कि इसके लिए तहसीलदार, नगर परिषद, परिवहन, पुलिस एवं यातायात से संबंधित विभागों के अधिकारियों की समिति बनाकर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी।
दुर्घटनाओं की रोकथाम जरूरी
निजी बस ऑनर्स प्रतिनिधियों द्वारा कांकरोली बस स्टैण्ड पर एसोसिएशन के लिए कार्यालय की व्यवस्था उपलब्ध कराने के आग्रह पर जिला कलेक्टर ने नगर परिषद से कहा कि इस बारे में औचित्य पर विचार कर निर्णय ले। जिला कलक्टर ने सडक़ दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास करने पर जोर दिया और सडक़ों के किनारे झाडिय़ों को हटाने के निर्देश दिए।
नए रूटों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें
जिला कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि राजसमन्द जिले में खुलने वाले नए रूटों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें और जिला प्रशासन को यह भी अवगत कराएं कि जिले में किस रूट पर कितनी बसें कहाँ से कहाँ तक चल रही है। उन्होंने ट्राफिक पुलिस एवं नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मिलकर काँकरोली बस स्टेण्ड क्षेत्र में पार्किंग की बेहतर व्यवस्था के उपाय सुनिश्चित करें।

[@ कुश्ती का खुद का सपना अधूरा छोड़ बेटियों को बनाया कुश्ती चैंपियन]

यह भी पढ़े

Web Title-Create a strong road safety and traffic arrangements
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: create, strong , road safety, traffic , arrangements, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, rajsamand news, rajsamand news in hindi, real time rajsamand city news, real time news, rajsamand news khas khabar, rajsamand news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved