• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आरबीआई का घेराव कर कांग्रेस ने किया नोटबंदी का विरोध

congress siege rbi due to demonetization in kanpur - Kanpur News in Hindi

कानपुर। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस नोटंबदी को प्रमुख मुद्दा बना चुकी है। जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आरबीआई का घेराव कर केन्द्र सरकार पर हल्ला बोला। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नोटबंदी से जहां आम जनता बेहाल है वहीं पूंजीपतियों पर इसका कुछ फर्क नहीं पड़ा।


विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने देश के 33 उन शहरों को नोटबंदी के विरोध के लिए चुना जहां पर आरबीआई के कार्यालय है। जिनमे एक कानपुर भी है। बुधवार को केन्द्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय तिलक हॉल से नोटबंदी के विरोध में आरबीआई तक जुलूस निकाला और आरबीआई के सामने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पांच सौ व हजार के नोट बंद कर प्रधानमंत्री ने साबित कर दिया कि उनका गरीबों से कोई लेना देना नहीं है। अपने पैसे के लिए लाइन में लगकर दो सौ से अधिक लोगों की मौतें हो गई। कहा कि पीएम बताएं कि क्या कभी पैसेवाला लाइन में लगा है। मोदी जी का इतिहास रहा है कि आम जनता के हित में काम कभी नहीं किया पर कुछ ऐसे कार्य करते रहें है कि वह चर्चा में बने रहे। इन्ही चर्चाओं के लिए झूठ का सहारा लिया जाता है। जिलाध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि नोटबंदी व उसके बाद बार-बार नियमों में बदलाव के कारण केन्द्र सरकार के साथ रिजर्व बैंक ने भी विश्वसनीयता खो दी है। देशवासियों को बैंकों द्वारा दी गई असीमित परेशानियों की वजह से आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त हो गया है तथा इस नोटबंदी का सीधा असर किसानों, मजदूरों, लघु उद्योगों के साथ ही रबी की फसल पर पड़ा है।


आलू टमाटर व मटर बोने वाले किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहें है। इसके साथ आरबीआई गवर्नर को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया। जिसका उद्बोधन जिलाध्यक्ष ने किया। कहा कि आठ नवम्बर 2016 को रिजर्व बैंक द्वारा एक हजार और पांच सौ के नोट चलन से बाहर किए जाने के उपरांत संपूर्ण राष्ट्र में आर्थिक अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया तथा आर्थिक विकास में पूर्ण विराम लग गया। मांग की गई कि पुरानी नोटों के बदलने का समय और बढ़ाया जाये। रूपए की निकासी की सीमा समाप्त कर दी जाये। इस दौरान श्रीप्रकाश जायसवाल, अशोक धानविक, कृपेश त्रिपाठी, मुन्ना, मुकुल तिवारी, ममता तिवारी, निजामुद्दीन खॉं, रमेश सोनकर आदि सैकड़ों कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

[@ EXCLUSIVE: डिंपल यादव को दी जाएगी अहम जिम्मेदारी]

यह भी पढ़े

Web Title-congress siege rbi due to demonetization in kanpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress, siege, rbi, due, demonetization, kanpur, politics, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved