• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

हवाला कांड: कांग्रेस का प्रदर्शन,बरसे डंडे

भोपाल। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में हुए 500 करो़ड रूपये के हवाला कांड को लेकर कांग्रेस ने राजधानी से लेकर कटनी तक में प्रदर्शन किया। भोपाल में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा जमकर लाठियां बरसाई गईं, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव सहित कई कार्यकर्ता घायल हो गए। यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं कटनी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेल रोकी।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने बताया कि कटनी हवाला कांड में शामिल मंत्री संजय पाठक के इस्तीफे की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सोमवार को राजधानी में मुख्यमंत्री के आवास को घेरने का ऎलान किया। पार्टी दफ्तर के बाहर सभा के बाद कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे थे, उसी समय पुलिस ने उन पर पहले वाटर कैनन से पानी की बौछार की,लाठीचार्ज शुरू कर दिया।

मिश्रा के मुताबिक, पुलिस ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सीधे निशाना बनाया और उन पर जमकर लाठियां बरसाईं, अरूण यादव के सिर और कमर में चोटें आई हैं। उन्हें पहले जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार न मिलने पर उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आरोप है कि हवाला कांड में पुलिस की शुरूआती जांच में साफ तौर पर फंस चुके शिवराज सरकार के मंत्री संजय पाठक के खिलाफ कार्रवाई की बजाय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पूरी सरकार मंत्री को बचाने में जुट गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे और कई अन्य नामी-गिरामी चेहरे जब हवाला कांड में फंसने लगे, तो मुख्यमंत्री चौहान ने कटनी के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी का तबादल कर दिया। तिवारी ने ही हवाला कांड का खुलासा किया।

[@ Punjab election- टिकटों में दिखा कांग्रेंस और अकालियों का परिवारवाद ]

यह भी पढ़े

Web Title-congress protests in bhopal against MP govt over hawala case cover up,police lathicharge
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress, protests, bhopal, mp govt, shivraj, hawala case, cover up, police lathicharge, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhopal news, bhopal news in hindi, real time bhopal city news, real time news, bhopal news khas khabar, bhopal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved