मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें बढती दिख रही हैं। मुंबई के
वर्सोवा में कपिल शर्मा के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और महाराष्ट्र
रिजनल एंड टाउन प्लानिंग ,एमआरटीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उनके खिलाफ ये कार्रवाई वर्सोवा में ऑफिस निर्माण के दौरान मैनग्रोव कटवाने
की वजह से की गई है।
सीनियर एडवोकेट आभा सिंह ने मामले पर जांच के लिए अंधेरी कोर्ट का दरवाजा
खटखटाया था और वर्सोवा पुलिस स्टेशन में कोर्ट आर्डर जमा किए जिसके बाद
कपिल के खिलाफ वर्सोवा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
कोर्ट से कपिल शर्मा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गयी थी और कहा गया कि
कपिल शर्मा के मामले की सही तरीके से जांच हो। जिसमे मैंग्रोवस काटने ,
बीएमसी द्वारा 5 लाख रूपये की घूस मांगना और प्रधानमंत्री को ट्वीट करने के
बाद चुप हो जाना जैसे मुद्दे हैं।
ताजमहल पर
क्यों पसरा है सन्नाटा, जानिए आप भी
अमरावती हत्याकांड: एनआईए ने महाराष्ट्र में कई जगहों पर ली तलाशी
सलमान खान के वकील को मिली जान से मारने की धमकी
रामविलास की सियासी विरासत पर कब्जे को लेकर चाचा, भतीजा में मची है होड़
Daily Horoscope