• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कॉलेज यात्रा के लिए तैयारी सभा को रोकने की कोशिश : दिग्विजय चौटाला

College preparation for the trip to try to prevent the gathering: Digvijay Singh Chautala - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। इनसो कॉलेज यात्रा को लेकर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला पंचकूला सैक्टर-1 स्थित कॉलेज में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ इनैलो पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, रणधीर चीका, जिला प्रवक्ता व् शहरी प्रधान एस.पी अरोड़ा, पंचकूला हलका प्रधान आजाद मलिक, कालका हलका प्रधान मनदीप कर्णपुर, सोमवीर, सुरेन्द्र कूंडू, गौतम नैन सहित काफी युवा मौजूद थे। इससे पूर्व पुलिस ने दिग्विजय चौटाला का कॉलेज में प्रवेश से रोका, लेकिन वो नही रूके और उन्होंने कॉलेज के प्रांगण में जाकर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर कार्यकारिणी की बैठक को एक सरकारी कॉलेज में बुलाते है और जब हम स्टूडैंट्स के हकों के लिए कॉलेज में जाना चाहते है तो हमें रोका जाता है। इनसो रजिस्टर्ड संगठन है और हम छात्रों के हकों की लड़ाई लड़ रहे है, ऐसे में कॉलेज में प्रवेश के लिए रोकना सीधे तौर पर छात्रों के हकों को दबाने वाली बात है।
दिग्विजय चौटाला ने संबोधित करते हुए कहा कि खट्टर सरकार पुरी तरह से विफल है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में छात्र संघ चुनाव नही होने दिए जा रहे है, इसका बड़ा कारण है कि इससे पहले सरकार ने कॉलेजों में सर्वे करवाया और सर्वे के दौरान जब सरकार के सामने यह बात आई की कॉलेजों में जननायक चौधरी देवीलाल के प्रति लोगों का प्यार है तो सरकार अब कॉलेजों में छात्र संघ के चुनाव रोके जा रहे है। चौटाला ने कहा कि इनसों पूरे प्रदेश के कॉलेजों में इनसो कॉलेज यात्रा निकाल रही है और इसी संदर्भ में आज पंचकूला के कॉलेज में भी यह कार्यक्रम हुआ है।
उन्होंने कहा कि इनसों जल्द पंचकूला कॉलेज के प्रांगण में बड़ा कार्यक्रम करेगी और तब प्रशासन और सरकार रोक कर दिखाए। चौटाला ने कहा कि कॉलेजों में ग्रामीण आंचल के बच्चें भी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है। ऐसे में इनैलो 23 फरवरी को एसवाईएल की खुदाई करने के लिए पंजाब की सीमा से अंदर जायेगें और यहां से काफी संख्या में युवा एसवाईएल की खुदाई के लिए अपना योगदान दें।
इसके बाद इनसो नेता दिग्विजय चौटाला पंचकूला सैक्टर-12 के गांव रैली में पूर्व पार्षद स्व. बलविन्द्र सिंह के निवास पर गए और उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए राजनीतिक चर्चा की और कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार कभी की गिर जाती, यह तो केवल पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम पर बची हुई है, क्योंकि इन्होंने जनता से जो वायदे किए थे, उन वायदों से भाग रहे है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी में काला धन नही पकड़ पाई और जिसके कारण अभी तक काले धन को जमा करने वाले लोग तो पकड़े नही गए, केवल आम जनता को ही नोटबंदी का शिकार होना पड़ा।

[@ 5 लाख रुपए देकर लाई गई दुल्हन निकली लुटेरी, शादी के 6 दिन बाद भागी]

यह भी पढ़े

Web Title-College preparation for the trip to try to prevent the gathering: Digvijay Singh Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: college preparation for the trip to try to prevent the gathering digvijay singh chautala, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved