• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शीतलहर और गलन का कहर, माउंट आबू में पारा माइनस 2.4 डिग्री

cold wave across the state, people suffering - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पूरे प्रदेश में शीतलहर चलने से बुधवार को कड़ाके की ठण्ड रही। कई जगहों पर नलों में पानी जम गया और ओंस जमने से पौधों की पत्तियां सफेद हो गई। माउंट आबू में तापमान शून्य से नीचे जाकर -2.4 डिग्री रहा। वहां सुबह दस बजे तक घर व होटल से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। जबरदस्त सर्दी से क्षेत्रवासी घरों में ही कैद हो गए। चूरू में तापमान 0 डिग्री रहा। वहां पानी में हाथ डालने पर हाथ अकड़ गया। जोधपुर जिले के फलोदी में पारा 1.5 डिग्री रहने कस्बे में देर सुबह तक बाजार नहीं खुले। श्रीगंगानगर, बीकानेर, अलवर, जयपुर, भरतपुर, जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर में जाड़ा तेज होने से सुबह का जनजीवन ठप सा हो गया। मौसम विभाग ने सर्दी से फिलहाल किसी तरह के राहत के संकेत नहीं दिए हैं। सूर्यनगरी में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री रहा। आसमान साफ होने और 2 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से चल रही हवा से लोग ठिठुर उठे। सुबह सुबह काम से निकले लोगों के हाथों-पैरों में गलन शुरू हो गई। आसमान साफ होने से तेज धूप भी निकल आई। जितनी सर्दी तेज थी, धूप भी उतनी ही तीखी थी। कडक़ धूप की वजह से शहर के अधिकांश जगहों पर लोग धूप सेकते नजर आए। देर सुबह तक लोग धूप में ही खड़े रहे। इससे दिनचर्या प्रभावित रही। खुले इलाकों में सर्दी अधिक रही। ग्रामीण इलाकों में भी तेज सर्दी की वजह से लोग परेशान रहे। फलोदी में तापमान 1.5 डिग्री रहा। वहां देर सुबह तक बाजार नहीं खुले। तेज धूप निकलने तक लोग आशियानों में ही दुबके रहे। जैसलमेर में पारा 5 और बाड़मेर में 7 डिग्री रहा। सर्दी के हाल देखते हुए जिले के सभी निजी व केन्द्रीय विद्यालयों में समय बदल दिया है। 12 जनवरी से सभी स्कूल 9.30 बजे से खुलेंगे। जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने सर्दी के मद्देनजर जिले में संचालित सभी निजी एवं केन्द्रीय विद्यालयों के समय में बदलाव किया है। महाजन ने 12 जनवरी से सभी निजी एवं केन्द्रीय विद्यालयों को प्रात: 09.30 बजे से खोलने निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि इन निर्देर्शों की पालना नहीं करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को इन निर्देर्शों की मॉनिटरिंग के लिए पाबंद किया है।
भरतपुर। कई दिनों से जारी उत्तरी सर्द हवा चलने एवं जम्मू में जारी बर्फबारी से उत्पन्न सर्दी के कहर का असर बुधवार को ग्रामीण व शहरी इलाकों में दिखाई दिया। शहरी इलाकों में जहां पारा जमाव बिंदु पर था वहीं, जनूथर, दांतलौठी, नगला जनूथर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में बुधवार सुबह बर्फ की परत दिखाई दी। इससे फसल में नुकसान की प्रबल आशंका है। उत्पादन में कमी को देखते किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग आगामी कुछ दिनों में पाला पडऩे की चेतावनी दे चुका है। जिसे लेकर भी किसानों के चेहरों पर मायूसी स्पष्ट दिखाई दे रही है।

[@ लादेन के बाद अब बेटाUS के निशाने पर]

यह भी पढ़े

Web Title-cold wave across the state, people suffering
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cold wave, across, state, people, suffering, rajasthan, jaipur, news of jaipur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved