• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री ने शिमला में किया पार्किंग परिसर का लोकार्पण

CM inaugurated the parking premises in Shimla - Shimla News in Hindi

शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शनिवार को यहां लिफ्ट के समीप सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) आधार पर बनाई गई बहुमंजिला कार पार्किंग का लोकार्पण किया, जिसमें 700 कारों को पार्किंग करने की क्षमता है। 60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस पार्किंग के बनने से शहर में पार्किंग की समस्या में कमी आएगी और यहां आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा उपलब्ध होगी। यह पार्किंग मैसर्ज शिमला टोल्स एण्ड प्रोजेक्टस लिमिटेड को 30 वर्षों की अवधि के लिये पट्टे पर दी गई है। छूट शुल्क प्रतिवर्ष एक करोड़ रुपये होगा, जिसमें प्रत्येक दो वर्ष बाद 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी, जो नगर निगम शिमला को देय होगी। मैसर्ज शिमला टोल्स एण्ड प्रोजेक्टस लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक पीके सूद ने कहा कि पार्किंग के अन्य दो चरणों का कार्य प्रगति पर है, जिसमें 1700 से अधिक कारों की पार्किंग क्षमता होगी। निर्माण कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक तथा शिमला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सम्मानित किया और पार्किंग के लोकार्पण पर प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने इसके बाद आकाशवाणी के नजदीक निर्माणाधीन परिधि गृह के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा, विधायक अनिरुद्ध सिंह, महापौर संजय चौहान, राज्य युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, हि.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष हरिश जनारथा, राज्य कांग्रेस समिति के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, राज्य कांग्रेस समिति के महासचिव हरभजन सिंह भज्जी, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष प्रदीप भूज्जा, महिला कल्याण आयोग की अध्यक्षा जैनब चन्देल, पर्यटन आयुक्त मोहन चौहान नगर निगम शिमला के आयुक्त पंकज रॉय व पार्षद एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

यह भी पढ़े

Web Title-CM inaugurated the parking premises in Shimla
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cm, inaugurated, parking, premises, shimla, himachal news in hindi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, shimla news, shimla news in hindi, real time shimla city news, real time news, shimla news khas khabar, shimla news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved