• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सिटी स्कैन मशीन बंद होने मोटी चांदी कूट रहे हैं निजी लैब

City codes are scanned machine is off, thick silver private lab - Ambala News in Hindi

अम्बाला। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के गृह जिले में लाखों की लागत से लगाई गई सीटी स्कैन की मशीन बीते लंबे अरसे से बंद कमरे में धूल फांक रही है जिसकी वजह से अस्पताल में आने वाले मरीजों को सी टी स्कैन के लिए अस्पताल से बाहर निजी लैब पर जाकर मोटी रकम अदा करनी पड़ रही है। विज ने इस खामी को भी जल्द से जल्द दूर करने की बात कह रहे हैं लेकिन जनता ने भी विज से इस मशीन को जल्द से जल्द चलवाने की गुहार लगाई है। अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में सी टी स्कैन की मशीन जिस दिन से आई है तभी से यह इस बंद ताले के पीछे पड़ी धूल फांक रही है। मशीन को चलाकर मरीजों का टेस्ट करने वाला कोई अॊपरेटर आज तक इस मशीन को नहीं मिल पाया है जिसकी वजह से यहाँ आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन करवाने के लिए मजबूरन प्राइवेट लेबोरेट्री पर जाकर महंगे दामों पर सी टी स्कैन करवाना पड़ता है। अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों की माने तो अनिल विज ने अस्पतालों में जो सुधार करवाए हैं वो सही हैं ,लेकिन विज को अंबाला शहर के अस्पताल में पड़ी इस सी टी स्कैन की मशीन की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। लोगों की माने तो यह मशीन जब से आई है तब से एक बार भी प्रयोग में नहीं लाइ गई और इसी कारण उन्हें टेस्ट करवाने बाहर जाना पड़ता है। वही इस पर सिविल सर्जन डॉक्टर विनोद गुप्ता का कहना है कि सिटी स्कैन मशीन जब से लगी है तभी से उनकी विभाग से मांग रही है कि यहाँ पर रेडियोलॉजिस्ट व सिटी टेक्नीशियन भेजा जाए जिस पर मंत्री अनिल विज ने दो बार यहाँ पर रेडियोलॉजिस्ट भेजा भी लेकिन वे यहाँ पर रुक नहीं पाए। अब पंचकूला से वे आ रहे है हफ्ते में दो दिन। उन्होंने कहा कि विज्ञापन के जरिये जैसे ही कोई रेडियोलॉजिस्ट आएगा तो वे अम्बाला में भेजा जायेगा।प्रदेशभर के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साथ कई और सुधार करने वाले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से जब इस मशीन को लेकर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सी टी स्कैन की मशीन चलवाने के इंतजाम भी प्रदेश सरकार कर रही है और बकायदा सप्ताह में दो दिन यहाँ रेडियोलोजिस्ट आकर टेस्ट किया करेंगे ! विज की माने तो डॉक्टरों की भर्ती सरकार कर रही है और जब डॉक्टरों की संख्या पूरी हो जाएगी तब ये समस्याएँ भी समाप्त हो जाएँगी

[@ भगवान शिव को पाने के लिए युवती ने जान दी]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-City codes are scanned machine is off, thick silver private lab
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: city codes are scanned machine is off, thick silver private lab, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ambala news, ambala news in hindi, real time ambala city news, real time news, ambala news khas khabar, ambala news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved