• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 5 मैडल जीते

Chandigarh University Taekwondo Championships 5 medals - Mohali News in Hindi

मोहाली । चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घड़ूंआं के खिलाडिय़ों ने हाल ही में नयी दिल्ली में हुई पहली ओपन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 2 सोने, 1 चाँदी और 2 कांस्य पदक सहित कुल 5 मैडल जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।

नयी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित की गई इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में देश की 27 प्रमुख यूनिवर्सिटियों के खिलाडिय़ों ने अपनी खेल प्रतिभा के जौहर दिखाते हुए अलग-अलग भार वर्ग के पदकों के लिए ज़ोर अाज़माईश की। इस दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्रा हरजिन्दर कौर ने अंडर 57 किलोग्राम भार वर्ग के फ़ाईनल मुकाबले में पंजाब यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी हरसिमरन कौर को 4-2, 3-2, 4-4, 4-3 के साथ हरा कर और हरप्रीत सिंह ने 8० किलोग्राम भार वर्ग के फ़ाईनल मुकाबले में पंजाबी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी और पिछले वर्ष के ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियन राहुल शर्मा को 4-7, 6-3, 7-4के साथ हरा कर गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा किया।

87 किलोग्राम के मुकाबले में यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी असीम सिंह सोढी ने महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक के खिलाड़ी कृष भसीन के खि़लाफ़ 7-4, 9-1 के साथ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चाँदी का पदक जीता। इसी तरह लड़कियों के 46 किलोग्राम श्रेणी के मुकाबले में यूनिवर्सिटी की खिलाडी रक्षा गोस्वामी कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी रजनी को 5-3, 6-2, 5-5 के साथ और पुरुषों के 74 किलोग्राम भार वर्ग के अहम मुकाबले में विकास सिवाच आई. जी. आई. कॉलेज दिल्ली के तायकवांडो खिलाड़ी सम्राट को 6-2, 4-9, 1०-4 अंकों के साथ मात देकर 2 कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के खेल विभाग के असिस्टेंट डायरैक्टर प्रो. हरनीत सिंह ने इस समय यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मिली जीत पर ख़ुशी का प्रगटावा करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी की तरफ से अपने खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मुकाबलों के लिए तैयार करने के लिए बेहतरीन खेल सहूलतें और स्कॉलरशिप मुहैया करवाई जा रही हैं। उनहोने कहा कि पिछले वर्ष यूनिवर्सिटी के खेल से संबन्धित बुनियादी ढांचे में बड़े स्तर पर सुधार देखने को मिले हैं, जिनका प्रभाव खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की तरफ से विद्यार्थी खिलाडिय़ों को दीं जा रही अंतरराष्ट्रीय दर्जे की खेल सहूलतों का ही निष्कर्ष है कि हमारे खिलाडिय़ों ने 11वीं सीनियर ताइक्वांडो नेशनल चैंपियनशिप और वल्र्ड तायकवांडो चैलेंज टूर्नामैंट में 5-5 पदक जीत कर ताइक्वांडो खेल के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी का बड़ा नाम रौशन किया है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आर. एस. बावा ने इस समय कहा कि यूनिवर्सिटी राज्य के नौजवानों को उच्च कोटी की अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए खेल और संस्कृतिक गतिविधियों की तरफ भी विशेष ध्यान दे रही है। इस समय यूनिवर्सिटी के प्रो. उप कुलपति डॉ. बी. एस. सोही और डीन विद्यार्थी भलाई डॉ. अरविन्दर सिंह कंग ने भी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।

खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे

यह भी पढ़े

Web Title-Chandigarh University Taekwondo Championships 5 medals
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh university taekwondo championships 5 medals, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, mohali news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved