• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केप्टन ने कहा वह लंबी से चुनाव जीत कर दिखाएंगे

Captain said he won the election and return of the lambi - Bathinda News in Hindi

बठिंडा। अपने पैतृक गांव महराज में पंजाब विधानसभा चुनावों के चुनाव प्रचार की पहली बड़ी रैली को सम्बोधन करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने लंबी से पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के विरूद्ध चुनाव लडऩे की घोषणा करते हुये कहा कि वह तो पंजाबी की खुशहाली लूटने वाले बादल परिवार विरूद्ध लंबी से चुनाव लडऩे की घोषणा कर चुके हैं। वह चुनाव जीत कर दिखायेंगे।
उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन की आखिरी राजनीतिक लड़ाई बादल को लंबी से हरा कर उनके जंगल राज का अंत करना चाहते हैं। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सीधी लड़ाई लडऩे की वजाय पिछले दरवाजे से पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा है। उन्होंने ललकारते हुये कहाकि दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते केजरीवाल लंबी आकर मुख्यमंत्रियों की लड़ाई लड़े। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्होंने गुरवाणी का गुटका हाथ में लेकर कहा था कि पंजाब में उनकी सरकार बनने पर चार सप्ताह में नशा मुक्त कर देंगे। वह अपना वादा निभायेंगे। उन्होंने यह भी कहाकि उनकी सरकार आने पर किसानों का कर्जा माफ किया जायेगा।
आलू उत्पादकों के लिए सोसायटियों के माघ्यम से कोल्ड स्टोर खोलेंगे ताकि छोटे किसानों को आलू स्टोर करने में सहायता मिले। अमरेन्द्र सिंह ने यह भी कहाकि श्री गुरूग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कारवाई की जायेगी तथा बहवल कलां में गोलियां चलाने वालें पर केस दर्ज होगा। अमरेन्द्र सिंह ने कहाकि उनके पूर्वजों को छठे गुरू साहिबान का वरदान प्राप्त है जिस कारण वह इस बार चुनाव जरूर जीतेंगे।
अमरेन्द्र सिंह ने कहाकि 11 मार्च को उनका जन्मदिन है तथा उसी दिन चुनाव परिणाम आने हैं। उस दिन लोग कांग्रेस की जीत की खुशी में दीपक जला कर जश्न मनायें। उन्होंने यह भी कहाकि उस दिन बादलों के जंगल शासन का अंत होगा। कैप्टन के साथ उनके बेटे रणइन्द्र सिंह भाई मालविंदर सिंह के साथ रैली में पहुंचे। इससे पहले उन्होंने गांव महराज के श्री गुरूद्वारा साहिब में माथा टेका व फिर गांव की अनाज मंडी में आयोजित रैली को सम्बोधन करने पहुंचे। रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे हुये थे। वह समय से लगभग ढाई घंअे लेट पहुंचे। उन्होंने कहाकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने पर आटा-दाल स्कीम बंद नहीं की जायेगी बल्कि इसके साथ चीनी व चायपत्ती भी मिलेगी। किसानों के खेती मोटरों के बिल भी मुआफ ही रहेंगे।
अमरेन्द्र सिंह ने कहाकि पंजाब में लोगों पर झूठे केस दर्ज करने वालों को माफ नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के बुरे दिन समाप्त करने व विकास के लिये कांग्रेस का साथ दें। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहाकि प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रह चुके हैं परन्तु आर्थिक मंदी हालत के कारण किसान आत्म हत्यायें करने को मजबूर हुये हैं। लाखों बेरोजगार युवक नशों की गिरफ्त में हैं।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल को पंजाबियों पर भरोसा नहीं जिस कारण बाहरी व्यक्ति राज्य को नियंत्रित कर रहे हैं। रैली में कांग्रेस के बठिंडा देहाती के अध्यक्ष नरिन्द्र सिंह भुलेरिया, पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह कांगड़ प्रत्याशी रामपुरा फूल , मंत्री चिरंजी लाल गर्ग, बलकार सिधू, शेर सिंह महराज, गुरप्रीत बीरा व अन्य ने भी सम्बोधन किया। रैली में पूर्व इस अवसर पर आप पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुये जज्गा मल्ली को सम्मानित किया गया। गुरप्रीत कांगड़ ने कहाकि फूल में 1500 एकड़ जमीन कब्जाधारियों को दी जायेगी।


[@ अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली]

यह भी पढ़े

Web Title-Captain said he won the election and return of the lambi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: captain, said, he, won, election, return, lanbi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bathinda news, bathinda news in hindi, real time bathinda city news, real time news, bathinda news khas khabar, bathinda news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved