• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कैप्टन बरसाती मेंढक की तरह, देवर मनप्रीत भगौड़ा-हरसिमरत

Captain Mackintosh like frogs, Manpreet fugitive brother-Harsimrat - Bathinda News in Hindi

बठिंडा। केन्द्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कैप्टन की संज्ञा बरसाती मैंढक से करते हुये कहा कि जब चुनाव आते हैं वह बाहर आ जाते हैं परन्तु चुनाव जीतने के बाद वह दिखाई नहीं देते। उन्होंने कहाकि अमृतसर से चुनाव जीतने के बाद न तो वह अपने चुनाव क्षेत्र में दिखाई दिये तथा न ही लोकसभा में कुछ बोले। उन्होंने अमृतसर साहिब की जनता से धोखा किया।
अपने देवर व बठिंडा से कांग्रेस प्रत्याशी मनप्रीत बादल पर जुबानी प्रहार करते हुये हरसिमरत कौर ने कहाकि वह उससे अधिक उसके देवर को कोई नहीं जानता। जिस व्यक्ति ने अपने ताये की उंगुली पकड़ कर चलना सीखा आज वहीं व्यक्ति ने उसे धोखा दिया, वह अपने ताये पर कटाक्ष कर रहा है व तरह-तरह के आरोप लगा रहा है। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष बठिंडा शहरी मोहित गुप्ता, केशियर विक्रम लक्की, उपाध्यक्ष अशोक बालियां वाली, मंडल अध्यक्ष वरिन्द्र शर्मा, निगम पार्षद पंकज अरोड़ा एडवोकेट, सुखमंदर सिंह , अशेषर पासवान (तीनों गिनम पार्षद बठिंडा), रमेश गर्ग, बौबी कालिया, दर्शन सिंह जौड़ा, सीनियर डिप्टी मेयर तरसेम गोयल, डिप्टी मेयर गुरिन्द्र कौर मांगट सहित बड़ी संख्या में भाजपा व अकाली वर्कर उपस्थित थे।
हरसिमरत बादल ने मनप्रीत सिंह बादल बारे बारे कहा कि जो व्यक्ति अपनों का नहीं हो सका वह आपका क्या होगा? उन्होंने बपने देवर को भगौड़ा बताते हुये कहाकि पहले विधायक व बाद में मंत्री रहने के बाद वह गिदड़बाहा का कुछ नहीं संवार सके अब पंजाब का क्या संवारेंगे? उसके बाद वह अपनी पार्टी बना कर मौड़ व गिदड़बाहा से चुनाव लड़े परन्तु दोनों विधानसभा क्षेत्रों की जनता ने उन्हें नक्कार दिया। उसके बाद वह बठिंडा लोकसभा से चुनाव लड़े जिसमें वह हार गये परन्तु बठिंडा विधानसभा क्षेत्र से कम वोट मिलने के बावजूद बठिंडा का विकास नहीं रूका। हरसमिरत बादल ने कहाकि अग वह बठिंडा से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां की जनता भी उसे जीतने नहीं देगी। अपने देवर पर चुनावी प्रहार में केन्द्रीय मंत्री श्रीमति बादल ने कहाकि वह गुरूघर का दोषी है जिसने अमृत पान करने के बाद उसका सम्मान नहीं किया, शहीदों की सौगंध खाकर उसे तोड़ दिया। माल रोड पर एक दुकान पर लगे सोनिया गांधी, राहुल गांधी व कैप्टन अमररेन्द्र सिंह के लगे बोर्ड को देखकर गांधी परिवार पर बरसते हुये हरसिमरत कौर बादल ने कहाकि इस परिवार ने 60 वर्ष में देश का भविष्य खराब कर दिया। उन्होंने कहाकि पहले पीपीपी को भी उन्होंने कांग्रेस की बी टीम करार दिया था जो अब साबित हो चुका है उसी तरह अब आप भी कांग्रेस की बी टीम है तथा यह बात भी चुनावों के बाद साबित हो जायेगी। उन्होंने कहाकि पहले केजरीवाल को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की बात कही गई परन्तु जब इसका विरोध हुया तो वह यू टर्न ले गये। उन्होंने कहाकि आप एक भईये संजय सिंह को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। एसवाईएल नहर पर केजरीवाल का दोहरा मापदंड है। अगर इस बारे कोई गलत फैसला हुया तो पंजाब में तबाही आ जायेगी। हरसिमरत कौर बादल ने यह भी कहाकि आप पार्टी अहमद शाह अब्दाली की तरह हैं जो दिल्ली को लूटने के बाद अब पंजाब को लूटना चाहते हैं। श्रीमति बादल ने कहाकि उनकी पार्टी के अब दो निशाने हैं जिसमें एक प्रत्येक वर्ग की आय में बढ़ौतरी व प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी देना है। इससे पहले रैली में बठिंडा से अकाली प्रत्याशी सरूप सिंगला ने कहाकि वह बठिंडा की जनता के सेवादार हैं व सेवादार बन कर ही रहेंगे। उन्होंने कहाकि अकाली-भाजपा सरकार में पंजाब में जितना विकास हुया उतना कभी नहीं हुया तथा यह विकास आगे भी जारी रहेगा। सरूप सिंगला ने यह भी कहाकि बठिंडा लोकसभा चुनाव हारने के बाद वह यहां से गायब रहे अब बठिंडा में जहाजों का कारखाना लगाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहाकि मनप्रीत बादल 15 वर्ष गिदड़बाहा से विधायक रहे व पंजाब सरकार में वित्त मंत्री रहे वह बतायें की उन्होंने वहां क्या विकास किया जबकि उन्होंने वहां लगे बहुत से शैलरों का बंद करवा दिया। सिंगला ने कहाकि जो बादल परिवार ने बठिंडा को दिया वह कैप्टन नहीं दे सकता। रैली में भाजपा नेता मोहित गुप्ता व अन्य ने भी संबोधित किया।

[@ Punjab election-गुरू के सामने भाजपा ने शिष्य को ही बनाया उम्मीदवार]

यह भी पढ़े

Web Title-Captain Mackintosh like frogs, Manpreet fugitive brother-Harsimrat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: captain mackintosh like frogs, manpreet fugitive brother-harsimrat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bathinda news, bathinda news in hindi, real time bathinda city news, real time news, bathinda news khas khabar, bathinda news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved