• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान के बाद बढ़ा कांग्रेसियों का उत्साह !

Captain Amarinder Singh statement after Congress increased excitement! - Punjab-Chandigarh News in Hindi

नरेंद्र शर्मा चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के विरुद्ध लम्बी से चुनाव लड़ने का बयान देकर एक तीर से कई निशाने करने का प्रयास किया है । इस बयान से यहां उन्होंने केजरीवाल की तरफ से बार-बार मिल रही चुनौती को कुंद किया है वही उन्होंने अपने पर बादल परिवार से गुप्त समझौते और सहानुभूति रखने के आरोपों पर भी नकारने का प्रयास किया है। कैप्टन के इस बयान से उनका राजनीतिक कद तो बड़ा ही है इसके साथ-साथ कांग्रेस में उनकी स्वीकार्यता और उनके प्रति विश्वास में भी बढ़ोतरी होगी । इससे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के हौसले बढेगे और वह चुनावों में दोगुने उत्साह से काम करेंगे ! पिछले कई दिनों से कैप्टन नौसिखिये राजनीतिज्ञ की तरह बयान दे रहे थे । कभी वह सरकार आने पर अकाली सरकार द्वारा पक्के किये गए 27 हज़ार कर्मचारियों पर दोबारा विचार करने की बातें कर रहे थे और कभी बादल के विरुद्ध जरनैल सिंह के मैदान में आने पर उल्टे-सीधे ट्वीट कर रहे थे । जिससे एक तो यह संकेत जा रहे थे की किसी न किसी स्तर पर उनका बादलों के साथ गुप्त समझौता है और उनके मन में बादलों के प्रति सहानुभूति है! जिसका प्रभाव कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर ठीक नहीं पड़ रहा था । जिसके कारण सफलता की सम्भावनाये क्षीण हो रही थी ! कैप्टन के इस बयान ने बादलों के साथ समझौते की अफवाहों पर विराम ही नहीं लगाया बल्कि केजरीवाल की उस चुनौती का भी करार जवाब दिया है जिसमें वह रोज कैप्टन को लंबी से चुनाव लड़ने की चुनौती देते रहते थे । कैप्टन के इस बयान से पार्टी मैं उनकी स्वीकार्यता में इजाफा हुआ है । इससे उन पार्टी नेताओं का कैप्टन के प्रति विश्वास बड़ा है जो पहले उन्हे हलके से ले रहे थे और सोचते थे की बादलों के साथ उनका कोई गुप्त समझौता है । इस बयान से हाईकमान की नज़रों में भी कैप्टन का कद पहले से बड़ा है और उनकी छवि में सुधर होने की सम्भावनाएं हैं । इससे हतोत्साहित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार होगा और वह दोगुने जोश के साथ अकालियों का मुकाबला करेंगे । बादलों को ललकारने वाले कैप्टन के यह बयान उन्हें बहुमत के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुचने में भी सहायता करेंगे ।

[@ नारद के बाद कबूतर अखबार हुए, और आज न्यू मीडिया]

यह भी पढ़े

Web Title-Captain Amarinder Singh statement after Congress increased excitement!
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab congress president amarinder singh, punjab news, chandigarh news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved