• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिना चीरफाड़ निकाली कैंसर की गांठ, दुनिया का पहला केस होने का दावा

cancer lump in Heart removed  without the anatomy, claiming to be the worlds first case - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजधानी स्थित एसएमएस अस्पताल के कार्डियो वेस्कुलर एंड थोरेसिक सर्जरी (सीटी) विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा व उनकी टीम ने एक महिला के दिल की बायीं साइड में कैंसर की गांठ (लेफ्ट एट्रियल मिक्सोमा) का सीने की हड्डी काटे बिना छोटा चीरा लगाकर सफल ऑपरेशन किया है। यही नहीं मरीज के हार्ट का ऊतक (टिश्यू) लेकर चीरे से बना छेद बंद कर दिया। इससे महिला को जिन्दगी भर न तो दवा लेनी पड़ेगी और न ही थक्का बनने का खतरा रहेगा। ऑपरेशन की इस नई तकनीक की सराहना करते हुए कई जाने-माने विशेषज्ञों ने इसे दुर्लभ बताया है। डॉ. शर्मा ने इसे दुनिया का पहला केस होने का दावा करते हुए सीटी सर्जरी के अंतरराष्ट्रीय प्रकाशन में भेजने का फैसला किया है। कोटा निवासी 42 वर्षीय प्रभा देवी को पिछले छह माह से सांस लेने में दिक्कत व पेट में तकलीफ थी। जांच में पाया गया कि मरीज के हार्ट की बायीं तरफ 80 ग्राम की गांठ थी, जबकि हार्ट का वजन 250 ग्राम था। इसके कारण मरीज को सांस लेते समय सीधे लेटाना पड़ता था। समय पर गांठ को नहीं निकालने पर लकवा होने के साथ ही मरीज की मौत भी हो सकती थी। सीने की हड्डी काटे बिना दिल में छोटा चीरा लगाकर निकाली 80 ग्राम की गांठ, फिर दिल से टिश्यू लेकर चीरे वाला छेद भरा। पीजीआई चंडीगढ़ के डॉ.श्याम सिंह थिंगनम के अनुसार मरीज के हार्ट के टिश्यू निकालकर छेद बंद करना, सीने की हड्डी काटे बिना गांठ निकालना विश्व का दुर्लभ मामला है। इसमें नकली कपड़ा (वूभन डेक्रोन) भी नहीं लगाया। आने वाले समय में इस तकनीक से दिल की गांठ के ऑपरेशन किए जा सकेंगे। डॉ. महेश रामचंदानी लिनोक्स हिल हॉस्पिटल, अमेरिका के डॉ.रेड्डी, अपोलो हैदराबाद के चीफ कार्डियक सर्जन डॉ.विजय दीक्षित, अपोलो दिल्ली के चीफ कार्डियक सर्जन डॉ. गणेश मणि ने भी इस मामले को दुर्लभ माना है। एसएमएस के प्राचार्य डॉ. यू.एस. अग्रवाल ने कहा कि विभाग के डॉ. अनिल शर्मा व उनकी टीम ने नई तकनीक विकसित कर दुर्लभ सर्जरी की है। हैदराबाद में 7-8 जनवरी को हुई अंतरराष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के जाने-माने डॉक्टरों से नई तकनीक के बारे में गहन मंथन हुआ है।

[@ हिमाचल कांग्रेस में छिड़ी राजनेताओं के रिटायरमेंट की जंग]

यह भी पढ़े

Web Title-cancer lump in Heart removed without the anatomy, claiming to be the worlds first case
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cancer lump, heart, removed, anatomy, claiming, world, first, case, jaipur, news of jaipur, sms hospital jaipur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved