• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

ऊंट उत्सव: समापन समारोह में लोक कलाकारों ने जमाया रंग

बीकानेर। देशी-विदेशी हजारों दर्शकों की साक्षी में डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में 24वां ऊंट उत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, धधकते अंगारों पर अग्नि नृत्य तथा नायाब आतिशबाजी के साथ संपन्न हुआ। गुलाबी सर्दी में दर्शक कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों के दौरान करतल ध्वनि कर सराहना कर रहे थे। सांस्कृतिक संध्या का आगाज बीकानेर के प्रमुख कलाकार पुखराज शर्मा ने मांड राग पर आधारित गीत से किया। राकेश बिस्सा ने मरु प्रदेश की संस्कृति का साक्षात्कार सधे स्वरों से करवाया। मरु नगर के शशि कुमार सिंह व पार्टी ने कच्छी घोड़ी नृत्य, सुप्रसिद्ध युवा नृत्यांगना मानसी सिंह पंवार ने लोकप्रिय चरखूला नृत्य पेश कर तारीफ बटोरी। पाली की गंगादेवी व पार्टी ने हाथों, पैरों व बाजुओं पर बंधे मजीरों की धुन को अन्य साजों के साथ मिलाते हुए लोकदेवता बाबा रामदेवजी की वंदना का भजन पेश कर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। फलौदी के अल्ला बक्श एवं पार्टी ने अपनी पारम्परिक लोकगायकी से आलाप व तानों का बेहतरीन उपयोग करते हुए लोकगीत, मिस मरवण की प्रतिभागियों द्वारा राजस्थानी पारम्परिक वेशभूषा में ’घूमर नृत्य’, बूंदी के हरि शंकर नागर व पार्टी ने हाडौती अंचल के किसानों की ओर से भरपूर खेती के बाद आयोजित होने वाले बैल नृत्य को तथा डीग (भरतपुर) के अशोक शर्मा व पार्टी ने मयूर व ब्रज की होली के गीत व नृत्यों की प्रस्तुति देकर तारीफ ग्रहण की। जोधपुर की मोहनी देवी व पार्टी ने कालबेलिया नृत्य, श्रीगंगानगर के गुरु सिमरन एवं पार्टी ने पंजाबी गिद्दा व भंगड़ा, अलवर के बन्ने सिंह ने साइकिल की रिंग में गजब संतुलन व सामंजस्य रखते हुए रिम नृत्य तथा अलवर के उमर फारुख मेवाती ने मेवाजी परम्परा में भपंग का वादन करते हुए हास्य व्यंग्य के नगमों से उपस्थितजनों को हंसने-खिलखिलाने पर मजबूर कर दिया। मालासर के महंत रघुनाथजी सिद्ध के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक जसनाथजी सम्प्रदाय के अनुयायियों ने जसनाथजी महाराज की स्तुति व वंदना के रूप में अग्नि नृत्यप्रस्तुत किया। पूनरासर, कतरियासर, मालासर आदि स्थानों के साधकों ने जसनाथजी के तीन शब्द के बाद चौथे शब्द ’’नाचणिया’’ शुरू होते ही नगाड़े की थाप पर धधकते अंगारों पर अठखेलियां करनी शुरू कर दी। साधकों ने धधकते अंगारों को जहां मुंह में रखकर फूल की तरह सहजता से उछाला को सैलानी आश्चर्यचकित हो गए। साधकों ने अंगारों को हाथ में लेने, पैर से उछालने सहित विविध रोचक, रोमांचक परिदृश्य दर्शकों के सामने रखे। पूर्व में जसनाथजी महाराज की आरती व वंदना की गई। कार्यक्रम में नगर विकास अध्यक्ष महावीर रांका, पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक भारती नैथानी, पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित, रवीन्द्र हर्ष, किशोर सिंह राजपुरोहित और ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

[@ आज भी पंक्चर लगा रहे हैं देवमान के पिता, चाहते है बेटा विधायक बने]

यह भी पढ़े

Web Title-Camel Festival: folk artists performed in Closing ceremony
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: camel festival, folk artist, performed, closing ceremony, bikaner, news of bikaner, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved