• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शादी के बहाने बुलाया, दूल्हा समेत बारातियों को बंधक बनाया

Called pretext of marriage, the wedding, including the bride hostages - Nuh News in Hindi

नूंह। पुन्हाना उपमंडल के पिपरौली गांव मे देखने को मिला । जहां पर लडकी पक्ष के लोगों ने लडके पक्ष को दूसरे लडके की शादी कराने के बहाने घर पर बुला लिया और उन्हें गांव में ही रोक लिया। दोंनों पक्षों में बुधवार की शाम से ही बातचीत का दौर चला लेकिन बात नहीं बन पाई।

मामला दहेज को लेकर बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अलवर जिले के औधरा गांव निवासी असलम पुत्र अतरू की शादी गत 12 नवंबर को पिपरौली गांव के जुबेर की लडकी के साथ हुई। जिसमें जुबेर ने अपनी हैसियत के अनुसार नोटबंदी के दौर में भी खूब दान दहेज दिया।

लडकी के परिजनों ने बताया शादी के बाद लडकी को उसके ससुराल में परेशान करने लगे । दहेज ना देने का ताना देकर उसे बात बात पर शर्मिंदा है जिसने दोनों पत्नियो को तीन बार तलाक दे दिया। इसी बात पर कायम रहते हुए उन्होंने इस लडकी के साथ भी दहेज के लिए रिश्ता तोडने की लिखित में दी। लडकी के पिता जुबेर ने बताया की नोटबंदी के दौर मे उन्होंने बडी मुश्किल से अपनी लडकी की शादी की । अपनी हैसियत के अनुसार खूब दान दहेज दिया। लेकिन लडकी के ससुराल पक्ष के लोग शादी में दिए गए दहेज से नाखुश थे। गुरूवार को दोनों पक्षों के बीच बातचीत का दौर चलता रहा। पुलिस भी मौक पर पंहुच गई लेकिन लोगों ने पुलिस से मामले को बिरादरी तौर पर निपटाने की बात कही। कुलामिलाकर क्षेत्र से दहेज के दानव को समाप्त करने के लिए अभी काफी प्रयास करने पडेगे।

लड़कियों के पिता जुबेर ने बताया कि 11 दिसंबर 2016 को अपनी लड़की की शादी की थी शादी में दान दहेज़ भी दिया था तभी से लड़की को दहेज़ को लेकर ससुराल पक्ष के लोग परेशान कर रहे है । उन्होंने कहा की दहेज़ के लोभियों को बोलेरो कर और पैसों की मांग है। इतना ही नहीं लड़की को पागल बताया जाता है और पिटाई करते है।लड़की के परिजनों ने कहा कि हम यह रिश्ता बिगड़े नहीं बल्कि रिश्ता बन ही जाए। लड़की पक्ष के लोगों ने कहा कि लड़का पक्ष के लोगों ने हमारी लड़की को तीन बार तलाक दे दिया है।

लड़की वालों ने कहा कि हमने इन लोगों को इस मकसद से बुलाया था कि लड़का पक्ष के लोगों पास एक लड़का है जिसने पहली बहु को दहेज़ के लालच में तलाक दे चुके है लड़की पक्ष के लोगों ने कहा कि आपके लड़के को लड़की हम दे देंगे। 15 फरवरी को लड़का की शादी रचाने बारात लेकर पहुँच गए। बारातियों की चार गाड़ियां भी पहुंची। लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हा के परिवार और बारातियों को यहां पर बैठा लिया है उन्होंने कहा कि लड़का पक्ष वाले तलाकनामा साथ लेकर आए थे उन्होंने कहा कि दूल्हे की पहली भी शादी की हुई थी लेकिन पहले दहेज के लालच में पहली बहू को तलाक दे चुके है। लड़की पक्ष ने बंधक बनाने को लेकर कहा कि इन बारातियों को बंधक नहीं बनाया गया है। इनको बैठा कर रखा हुआ है। उनसे कहा है कि अपने गांव के सरपंच या मौजूद आदमी को बुला दो कहा कि इनको रोटी भी खिलाई गई है कोई भी दिक्कत नहीं है पंचायत जैसा फैसला करेगी वह हम को मान्य होगा उन्होंने कहा कि हमारी दोनों लड़कियां को इन्होंने तीन बार तलाक दे दिया है।

लड़का पक्ष वालों का कहना है कि हम यहां लड़के की शादी कराने के लिए आए थे लड़की पक्ष के लोग रिश्ता तय करके आए थे। 15 फरवरी को बरात लाने को कहा था इनकी जो पहली लड़की थी उसे भी हम तैयार कर बारात के साथ लाये थे। लड़की पक्ष ने हमें बंधक बनाया हुआ है इन लोगों ने जबरदस्ती कागज में कुछ लिखवाया है हमें शादी के बहाने बुलाया गया 12 महीने में जो शादी की थी उसका तलाक उन्होंने लिखवा दिया है।


[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[# भ्रष्ट कर्मचारी के बारे में बताइये 5 लाख का इनाम पाइये ]


यह भी पढ़े

Web Title-Called pretext of marriage, the wedding, including the bride hostages
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: called pretext of marriage, the wedding, including the bride hostages, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved