• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

वे मंदिर में बीफ रख दंगा कराना चाहते थे

नई दिल्ली। एनआईए ने बुधवार को हैदराबाद में इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। एनआईए ने 11 लडकों को हिरासत में लिया। आरोप है कि ये युवा शक्तिशाली बम धमाकों से शहर के वीवीआईपी और भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाना चाहते थे। लेकिन, इस बीच जांच एजेंसी के हाथ एक और जानकारी लगी है, उसके मुताबिक ये लोग चारमीनार के पास स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में गोमांस और भैंस का मीट रखकर शहर में दंगा भडक़ाना चाहते थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिरासत में लिए गए संदिग्धों ने पूछताछ में बताया है कि वे वीवीआईपी को मारने के लिए ताकतवर बम बना रहे थे। हैदराबाद के सबसे मशहूर भाग्यलक्ष्मी मंदिर में बीफ फेंककर ये कम्यूनल टेंशन फैलाने की साजिश रच रहे थे। ये लोग ऐसा करके शहर में दंगे कराना चाहते थे।

खुलासे के मुताबिक, ये काम अभी चल रहे रमजान के दौरान ही किया जाना था। वक्त रहते एनआईए ने इस साजिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए सभी लोग करीब 5 महीने से एनआईए के रडार पर थे। ये सभी नौकरी करते थे और भारत में आईएस के चीफ रिक्रूटर शफी अरमार के टच में थे। बताया जाता है कि 26 जून की शाम एनआईए ने एक फोन ट्रेस किया। इसके बाद इस एजेंसी ने तय कर लिया कि इन लोगों पर एक्शन लेना बेहद जरूरी हो गया है। इस बातचीत में एक संदिग्ध ने दूसरे से कहा था कि वो गाय और भैंस के मांस के चार-चार पीस दो दिन तक लगातार लाए। 27 जून तक 7 और गायों का इंतजाम किया जाए। 200 लीटर हाइड्रोन पैराऑक्साइड का भी इंतजाम करो। ट्रेस हुई बातचीत में एक संदिग्ध को कहते सुना गया, काम को अंजाम देने के लिए तैयार हैं हम।

दुबई से मिल रहा था पैसा


यह भी पढ़े

Web Title-Busted IS cell wanted to plant beef at temple, spark riots during Ramzan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: national investigation agency, nia, islamic state, is module, isis, hyderabad, 11 youths, bomb blasts, target vvips, riots, cow, buffalo meat, bhagyalakshmi temple, beef, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved