• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिल्डिंग हादसे में अपनों को खोज रहे मजदूर, हाइवे किया जाम

Building worker for loved ones in the accident - Kanpur News in Hindi


कानपुर। सपा नेता की बिल्डिंग ढहने से 13 मजदूरों की मोत के बाद मजदूर अब अपनों को खोजने में जुटे हैं और विरोध स्वरूप हाइवे को जाम कर दिया। मजदूरों का कहना है कि जिला प्रशासन हमारे परिजनों के विषय में जानकारी नहीं दे रहा है। मजदूरों ने यहां तक कह दिया कि जिंदा नहीं मुर्दा ही हमारे परिजनों को सौंप दिया जाय। हालांकि अभी भी राहत बचाव कार्य शुरू है।



चेकरी थाना क्षेत्र के गज्जू पुरवा इलाके में सपा नेता महताब आलम की निर्माणाधीन बिल्डिंग बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे भरभराकर गिर गई। जिसके बाद जिला प्रशासन, सेना व एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य कर रही हैं। समाचार लिखे जाने तक हादसे में 13 मजदूरों के शव निकाले जा चुके है। बताते चलें कि यहां पर 90 से अधिक मजदूर हादसे के दौरान काम कर रहे थे। जिसके चलते मजदूरों के परिजन घटनास्थल पर अपनों को न पाकर विरोध शुरू कर दिया। मजदूरों ने कानपुर लखनऊ हाइवे व केडीए चौराहे पर विरोध कर जिला प्रशासन से मांग की है कि जिंदा या मुर्दा हमारे परिजनों को सौंपा जाय। डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि मलवा हटाने का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब किसी के दबे होने की संभावना कम ही है। फिर भी बचाव कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है और देर शाम तक मलवा हटाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। जहां तक रही बात मजदूरों के विरोध की तो हो सकता है कि यहां पर काम कर रहे मजदूर हादसे के बाद किन्ही रिश्तेदारों या परिचितों के यहां चले गयें हो। जिला प्रशासन पूरी जानकारी जुटा रहा है कि कितने मजदूर यहां पर काम कर रहे थे और जल्द ही जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा।


परिजनों के बोल


लापता मजदूर रघुबीर की पत्नी तारा ने बताया कि बुधवार से हम यहीं पर डटे हैं, लेकिन भाई का कोई अता-पता नहीं है। सपा नेता ने हादसे के समय कईयों के शव गायब करवा दिए हैं। इसकी उच्चस्तरीय जांच की जाए। ऐसा ही कहना कबीरधाम छत्तीसगढ़ के रामपुर सासपुर लोहारा निवासी मुकेश का । मुकेश ने बताया कि मां निर्मला बाई उसी दिन मौत हो गई थी, लेकिन छोटा भी कृष्णा मलबे में दब गया था। मां और मुझे तो निकाल लिया गया, लेकिन भाई का सुराग नहीं मिला। हो सकता है कि सपा नेता ने मेरे छोटे भाई का शव गायब करा दिया हो।

महताब के घर धावा

बिल्डिंग का मालिक सपा नेता दुर्घटना के दिन से परिवार के समेत लापता हैं गुस्साई महिलाओं ने आज उसके घर में धावा बोल दिया। घर के बाहर ताला जड़ा होने के चलते महिलाओं ने पत्थरबाजी कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। महिलाओं का आरोप था कि सपा नेता ने बिल्डिंग में दबे उनके परिजनों को गायब करा दिया है। उसके इस काम के पीछे पुलिस प्रशासन का भी सहयोग है। महिलाओं ने एलान किया कि अगर उनके परिवार के लोग नहीं मिले तो वह सीएम दफ्तर के बाहर आत्मदाह कर लेंगे।

[@ Exclusive: तो क्या जंग हार चुके हैं मुलायम सिंह यादव !]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Building worker for loved ones in the accident
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: building, worker, loved ones, kanpur accident, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved