• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बजट में बढ़ाया जाएगा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय : शांडिल

budget will increase the honorarium of Anganwadi workers - Solan News in Hindi

सोलन। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि सरकार सोलन जि़ला के सर्वांगीण विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत है। डॉ. शांडिल अर्की विधानसभा क्षेत्र में 8 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित दो आंगनवाड़ी भवनों का लोकार्पण करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य लक्षित समूहों को विभिन्न लाभ प्रदान करना और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है।
उन्होंने कहा कि आगामी बजट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने जि़ला कार्यक्रम अधिकारी तथा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर आंगनवाड़ी केन्द्रों में उपलब्ध करवाए जा रहे पोषाहार की गुणवत्ता का निरीक्षण करें। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि जि़ला में 1281 आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 33,035 बच्चों तथा 8,335 गर्भवती एवं धातृ महिलाओं तथा किशोरियों को पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है।
डॉ. शांडिल ने ग्राम पंचायत नवगांव के गजरेरी में 4.50 लाख रुपये तथा ग्राम पंचायत दसेरन के भुरजनी में 3.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित आंगनवाड़ी भवनों को लोकार्पण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों की हैंडपम्प स्थापित करने की मांग पर कहा कि दशेहर व भुरजनी में अगले तीन सप्ताह में एक-एक हैंडपम्प स्थापित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र भुरजनी के मैदान के लिए एक लाख रुपये की राशि शीघ्र उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने गजरेरी आंगनवाड़ी केन्द्र तथा भुरजनी आंगनवाड़ी केन्द्र बच्चों के लिए पांच-पांच हजार रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव संजय अवस्थी, जिला परिषद सदस्य निर्मला, सनिता गर्ग, नगर पंचायत अर्की की अध्यक्ष सावित्री गुप्ता, प्रधान ग्राम पंचायत घणागुघाट धनीराम रघुवंशी, प्रधान ग्राम पंचायत नवगांव सुनन्दा गौतम, पंचायत समिति अर्की की अध्यक्ष नीलम रघुवंशी, उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, सदस्य जिला परिषद सोलन निर्मला, पंचायत समिति सदस्य हरीश गौतम, जिला कांग्रेस के महासचिव राजेन्द्र रावत, खण्ड कांग्रेस के महासचिव रमेश ठाकुर, इंटक अर्की की अध्यक्ष निर्मला गौतम, उपमण्डलाधिकारी अर्की एलआर वर्मा, हिमाचल प्रदेश दुग्ध फेडरेशन के निदेशक गोविन्द राम पंकरू, शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अमर चन्द पाल, अर्की नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, सचिव संस्कृत अकादमी मस्त राम शर्मा, रूप लाल वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

[# यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-budget will increase the honorarium of Anganwadi workers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: budget, increase, honorarium, anganwadi , workers, solan news, himachal news, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, solan news, solan news in hindi, real time solan city news, real time news, solan news khas khabar, solan news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved