• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

BSSC पेपर लीक:IAS सुधीर कुमार गिरफ्तार

पटना। बिहार के बीएसएससी पेपर लीक मामले में एक और सफलता हाथ लगी है। मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने फरार बीएसएससी के चेयरमेन IAS सुधीर कुमार को हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया है। सुधीर के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी टीम सुधीर और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद सुधीर को पटना लाने की तैयारी की जा रही है।

आईएएस एसोसिएशन ने विरोध जताया...

इस बीच, बिहार आईएएस एसोसिएशन में शामिल अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह बैठक की। बैठक के बाद अधिकारियों ने कहा, हम सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ लड़ेंगे, एड़ी-चोटी एक करेंगे। उन्होंने कहा,सुधीर ईमानदार छवि के अधिकारी रहे हैं। कुमार की गिरफ्तारी का तरीका भी सही नहीं है और उनके खिलाफ साजिश नजर आ रही है। आईएएस अधिकारियों ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से मुलाकात कर अपना विरोध जताया। एसोसिएशन के सदस्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर इसमें हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे।

कुमार 1987 बैच के आईएस अफसर हैं और कई अहम पदों पर रह चुके हैं। 23 फरवरी को ही इस मामले में एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली थी जब टीम ने गुजरात के अहमदाबाद से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। बीएसएससी का प्रश्नपत्र इसी प्रेस में छपा था।

क्या है मामला...


नालंदा के नूरसराय का रहनेवाला गुरु उर्फ संजीव उर्फ अतुल बीएसएससी के साथ ही रेलवे और सेना बहाली में भी सेटिंग करता था। उसे दबोचने के लिए एसआईटी बुधवार से नालंदा व पटना में छापेमारी कर रही है। मगर अब तक वह हाथ नहीं आया। वह एक राजनीतिक पार्टी से भी जुड़ा है। रिमांड पर लिए गए पेपर लीक के मास्टरमाइंड सनोज वर्मा उर्फ नितिन, अटल बिहारी राय व रामाशीष से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। संजीव अक्सर रामाशीष के राजीव नगर स्थित एवीएन स्कूल में आया करता था। बीएसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक से पहले इस गिरोह के लोग विभिन्न परीक्षाओं में सेटिंग कर नौकरियां लगवाने का धंधा कर रहे थे। इनमें अधिकतर नालंदा के युवक हैं। संजीव के पकड़े जाने के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं।


[ यहां पति के जिंदा रहते महिलाएं हो जाती हैं विधवा]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-BSSC paper leak case: BSSC chairman Sudhir Kumar arrested in Hajaribagh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bssc paper leak, chairman sudhir kumar arrest, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved