• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली में ब्रिक्स की श्रम, रोजगार बैठक

BRICS meet on labour, employment in delhi from tuesday - India News in Hindi

नई दिल्ली। ब्रिक्स देशों के श्रम और रोजगार मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक मंगलवार से नई दिल्ली में आयोजित होगी। बैठक के दौरान ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रीस्तरीय घोषणा को स्वीकरने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही दो दिवसीय बैठक के दौरान कई प्रमुख क्षेत्रों जैसे रोजगार सृजन, सामाजिक सुरक्षा, सम्मिलित विकास पर विशेष सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा।

यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन और आईएसएसए जैसे संगठनों और शैक्षणिक क्षेत्र के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे और अपना अनुसंधान प्रस्तुत करेंगे। वार्तालाप के त्रिपक्षीय मॉडल का अनुसरण करते हुए ब्रिक्स देशों की राष्ट्रीय सामाजिक भागीदार पर भी विचार-विमर्श होगा। समारोह के समापन सत्र में ब्रिक्स श्रम और रोजगार मंत्रीस्तरीय घोषणा को स्वीकार किया जाएगा।

बयान के अनुसार ब्रिक्स रोजगार कार्य समूह (बीईडब्ल्यूजी) की पहली बैठक 27-28 जुलाई को हैदराबाद में आयोजित की गई थी। इस बैठक के दौरान सम्मिलित विकास के लिए रोजगार सृजन, ब्रिक्स देशों के मध्य संभावित सामाजिक सुरक्षा समझौता और ब्रिक्स देशों के श्रम संगठनों को आपस में जोडने जैसे विषयों को ब्रिक्स मंत्रीस्तरीय घोषणा में विचार-विमर्श के लिए सम्मिलित करने के मुद्दे पर आम सहमति बनी थी। भारत ने फरवरी 2016 ब्रिक्स की अध्यक्षता संभाली थी। भारत की अध्यक्षता में 15 से 16 अक्टूबर तक गोवा में आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन-2016 का आयोजन किया जाएगा। (आईएएनएस)

यह भी पढ़े

Web Title-BRICS meet on labour, employment in delhi from tuesday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: brics, ministers, meet, labour, employment, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved