• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

भाजपा, बीपीएफ के साथ मिलकर चुनाव लडेगी : शाह

कोकराझार (असम)। असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) मिलकर विधानसभा चुनाव ल़डेंगी। इस बात की घोषणा भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को की। उन्होंने कहा कि दोनों दल सत्ता में आने पर बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ पर रोक लगाएंगे।

शाह ने असम में जारी अवैध घुसपैठ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहाराया। उन्होंने कहा कि भाजपा असम और बोडोलैंड क्षेत्र के लोगों के अधिकारों का उल्लंघन न होने देने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा अध्यक्ष बोडोलैंड दिवस के अवसर पर बीपीएफ की ओर से आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, कांग्रेस के वोट बैंक की राजनीति का सहारा लेने के बाद ही असम में अवैध घुसपैठ शुरू हुई।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, बांग्लादेशी घुसपैठिए पूरे राज्य में फैल गए हैं। इन्होंने स्थानीय युवाओं के अधिकारों को ह़डपा है, चाहे ये चाय बागान के लोग हों, हिंदी भाषी हों या फिर बोडो समुदाय के लोग हों। शाह ने कहा, अगर असम में भाजपा-बीपीएफ की सरकार सत्ता में आई, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि असम में घुसपैठ न हो। उन्होंने भाजपा और बीपीएफ के गठबंधन को ऎतिहासिक बताया और कहा कि यह गठबंधन लंबा चलेगा एवं राज्य व बोडो इलाकों का विकास सुनिश्चित करेगा।


यह भी पढ़े

Web Title-BJP will contest together with BPF: Shah
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp, contest, together, bpf, amit shah, assam, kokrajhar,
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved