• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा का राजस्थान से होगा सफाया-गहलोत

BJP will be eliminated from Rajasthan - Bikaner News in Hindi

हलैना। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाडिया की सोमवार को जयपुर के श्याम नगर स्थित पहाडिया भवन पर शिष्टाचार मुलाकात हुई। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य संजय पहाडिया के नेतृत्व में भरतपुर जिला के अनेक कार्यकर्ताओं ने दोनो पूर्व मुख्समंत्रियों का स्वागत कर जिला की समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने केन्द्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार है,जिनके शासन में बेरोजगारी, अपराध, भुखमरी, सूखा,मंहगाई,भष्ट्राचार आदि को वढावा मिला है,भाजपा नेता आमजन की नही स्वयं के पद बचाने को चापलूसी पना कर रहे है। आगामी चुनावों में केन्द्र एवं राज्य से भाजपा का सफाया होना सुनिश्चित है,जिसका उत्तरप्रदेश चुनाव के परिणाम से सावित हो जाऐगा। भरतपुर जिला की सडक़ टूटी पडी है, मरम्म्त के नाम पर सरकारी धन का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है। भरतपुर में पेयजल,बिजली,चिकित्सा,रसद सामग्री,खाद-बीज आदि की समस्या बनी हुई है। उन्होने कहा कि ब्रज विश्वविघालय के परीक्षा परिणाम देरी से आना और उच्च शिक्षण संस्थानों का ठीक प्रकार से संचालन नही होना सरकार की विफलता साबित होती हे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री पहाडिया ने कहा कि भरतपुर जिला सहित प्रदेश के अन्य जिला के किसान,मजूदर,युवा,व्यापारी,कर्मचारी आदि परेशान है,उनके साथ भाजपा सोतेला व्यवहार कर रही है। किसान,गरीब,मजदूर ओर बेरोजगार युवा महगाई तथा भष्ट्राचार से परेशान है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा,पेंशनधारी बुर्जग,विधवा की पेंशन बन्द कर दी,भारी संख्यां में राशनकार्ड फर्जी साबित कर निरस्त कर दिए। स्कूल,कॉलेज व अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में पढाई कर रहे दलित,अल्पसंख्यक,वीपीएल,ओबीसी परिवार के बच्चों को छात्रवृति नहीं मिल रही है। जिससे साबित होता है,राज्य में भाजपा सरकार असफल है। इस अवसर पर पूर्व सांसद शान्ति पहाडिया, पीसीसी सदस्य संजय पहाडिया,विष्णु मित्तल,राजू रायपुर,लक्ष्मणप्रसाद सैनी,मन्नू महन्त,नन्नू पण्डित वैर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

Web Title-BJP will be eliminated from Rajasthan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp , will, eliminated, from, rajasthan , ashok, gahlot, bikaner, rajthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved