• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रिलायंस के काम करती है सरकार:भोला

bjp MP bhola singh attacks govt, calls it reliance supporter - India News in Hindi

नई दिल्ली। बीजेपी के बेगुसराय (बिहार) से सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने आज अपनी ही पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोल दिया।

संसद के लोकसभा में उन्होंने कहा कि यह सरकार भी कुछ हद तक रिलायंस के लिए काम करती है। रिलायंस के मामले में नीतियां सही तरह से स्थिर नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा है कि पिछली सरकार भी रिलायंस के लिए काम करती थी और ये सरकार भी करती है।

हंसी, वयंग्य...

भोला सिंह ने कॉरपोरेट घरानों द्वारा खासकर तेल और प्राकृतिक संसाधनों से जुडी कंपनियों द्वारा मौजूदा सरकार सहित सभी सरकारों पर पडने वाले दवाब का मुद्दा उठाया। बेगूसराय के इस सांसद के आरोपों को खारिज करते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने उन्हें आश्वस्त किया कि भाजपानीत गठबंधन सरकार किसी के दवाब में नहीं है। प्रधान ने कहा, हमारे सामने कोई मजबूरी नहीं है। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि कृपया याद रखें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

मंत्री के बयान के जवाब में भोला सिंह ने कहा,मुझे मालूम है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। लेकिन मुझे आप पर भी भरोसा है। आप तो धर्मेद्र हैं, प्रधान भी हैं, और आपके नाम का मतलब भी प्रधान ही है। इसके बाद सदन में हंसी का फव्वारा छूट गया।

तेल क्षेत्र में कई विवाद पंचाट में जाने को लेकर पूछे गए अनुपूरक प्रश्न में भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि कई बार ऎसा लगता है कि सरकार खुद भी व्यापारिक घरानों के दवाब में रहना चाहती है। भोला सिंह जानना चाहते थे कि क्या हाईड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) ने ठेकेदारों के साथ चल रहे तेल क्षेत्र के विवादों का हल करने के लिए संपर्क साधा है। इस प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार किसी तरह के दवाब या प्रभाव में नहीं है। हालांकि पिछली सरकार के दौरान ऎसा देखा गया था।

इस पर सदन में कांग्रेस के नेता मल्लकार्जुन ख़डगे ने विरोध किया तो मंत्री ने कहा,बेहतर है कि इस मोड पर मैं इसकी गहराई में नहीं जाऊं। मंत्री ने कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं में समय लगता है। उन्होंने कहा,सरकार ने पंचाट की तरफ से सलाहकारों की भर्ती के लिए डीजीएच की शक्ति में बढोतरी की है। उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने हाइड्रोकार्बन खोजों को लेकर छूट, विस्तार और स्पष्टीकरण का नीतिगत ढांचा तैयार किया है।

बता दें कि भोला सिंह बिहार चुनावों के दौरान टिकट के बंटवारे को लेकर एकबारगी पार्टी से नाराज थे।

यह भी पढ़े

Web Title-bjp MP bhola singh attacks govt, calls it reliance supporter
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp, mp, bhola singh, reliance , hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved