• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

रूबी से बोर्ड ने पूछा-तुलसीदास कौन थे, बोलीं-तुलसीदासजी प्रणाम

पटना। पॉलिटिकल साइंस को ‘प्रॉडिकल साइंस’ बताने वाली रूबी जब शनिवार को बोर्ड पहुंचीं तो सब्जेक्ट एक्सपर्ट की टीम ने उसका टेस्ट लिया। टॉपर के सामने 2016 की इंटर आर्ट्स परीक्षा का ही क्वेश्चन पेपर रखा गया। इस दौरान एक एक्सपर्ट ने जब रूबी से कहा कि तुलसीदास के बारे में बताइए? तो उसने जवाब लिखा, तुलसीदासजी प्रणाम। बता दें कि टॉपर घोटाला उजागर होने के बाद मास्टरमाइंड सहित कई लोगों को अरेस्ट किया गया है।

रूबी को भी शनिवार को अरेस्ट कर लिया गया है। रूबी के जवाब से बोर्ड में शामिल एक्सपर्ट हैरान थे। जब उससे सवालों का सिलसिला शुरू किया गया तो बीच में ही बोली- सर, मैंने इंटर परीक्षा की दो साल तक पढ़ाई की। तीन घंटे तक परीक्षा दी। सभी प्रश्नों के जवाब दिए। देख लीजिए, उसमें मैंने सब कुछ सही लिखा है। विशेषज्ञों ने कहा, फिर से जवाब दे दो। इस पर टॉपर बोली, अब मैं सब कुछ भूल गई हूं। कमेटी के सामने परीक्षा देते समय रूबी ने किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दिया। रूबी का रिजल्ट रद्द होने के बाद खगडिय़ा की कीर्ति भारती आर्ट्स की स्टेट टॉपर हो गई है। डीके कॉलेज की छात्रा कीर्ति ने 408 अंक हासिल किए थे। दूसरे स्थान पर सुपौल की खुशबू कुमारी, तीसरे स्थान पर तयब्बा परवीन और चौथे स्थान पर तसनीम जहां आ गई है।

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar Fake Class 12 topper Ruby Rai even did not know about Tulsidas
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bihar, fake class, 12th topper ruby rai, tulsidas, political science, inter exam, bachcha rai, lalkeshwar, usha sinha, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi, news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved