• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

चार गांवों बिछौर थाने की बजाय पुन्हाना से जोड़ा जाए

Bicur Punhana be linked to the police station instead of four villages - Nuh News in Hindi

नूंह। जिले मेेंं अपराध पर रोक लगाने के लिए बेशक सरकार ने पिनगवां व बिछौर को थाना बना दिया हो लेकिन बिछौर थाने में आने वाले कुछ गांव के लोगों में सरकार के इस फैसले से रोष है। चार गांव के लोगों ने बिछौर थाना बनने से पहले भी पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से इस समस्या का समाधान कराने की मांग की थी लेकिन समाधान नही हो पाया।
थाने से गांवों की दूरी ज्यादा होने के कारण ना केवल लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि इन गावों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस को भी काफी भाग दौड करनी पड़ रही है। ग्रामीणों में रोष है तो कांग्रेस नेताओं ने भी सरकार के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताई है। बीसरू गांव निवासी पूर्व सरपंच इसाक उर्फ जयंती, तैयब हुसैन, नोमान, सिराज, सूबेदार अता मौहम्मद रफीक अरसद फरदड़ी, नज्जर सरपंच गुबराड़ी आदि लोगों ने बताया की बिछौर थाना काफी दूर होने के कारण किसी भी अप्रिय घटना के दौरान पुलिस समय पर नहीं आ सकती। थाना दूर होने के कारण गावों में अपराधिक ग्राफ बढ सकता है ।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश सचिव इब्राहिम इंजीनियर बीसरू ने बताया की सरकार ने बीसरू, फरदड़ी, गुबराडी, बड़का, लफूरी जैसे गावों को बिछौर थाने में जोड़ दिया है जबकि बिछौर थाना इन गावो से करीब पन्द्रह किलोमीटर दूर है। पहले ये गांव पुन्हाना थाने में आते थे जो केवल चार किलोमीटर दूर है। लेकिन अब इन गावों के लोगों को अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए पन्द्रह किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जिसके कारण इन्हे आर्थिक नुकसान तो उठाना पड़ रहा है साथ ही समय की बर्बादी भी हो रही है। कांग्रेस नेता इंब्राहिम इंजीनियर ने बताया की थाना दूर होने के कारण इस गावों मे कानून व्यवस्था को मजबूत करना काफी मुश्किल भरा काम हो सकता है। उन्होंने बताया की बिछौर थाने से दूर इन गावों में अपराध का ग्राफ बढ सकता है।
इन गावों के लोगों ने पिछलें दिनों पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत देकर इन गावों को पुन्हाना थाने में जोडने की मांग की लेकिन अभी तक इस ओर कोई कार्यवाही नहीं हुई। लोग परेशान है लेकिन सरकार इस मामले में कोई कदम नही उठा रही है। इब्राहिम इंजीनियर ने कहा कांग्रेस पार्टी इन गावों के लोगों के साथ है साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर प्रदेश सरकार ने इन गावों को जल्द ही पुन्हाना थाने से नहीं जोडा तो इन गावों के लोग सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगें।


[@ भ्रष्ट कर्मचारी के बारे में बताइये 5 लाख का इनाम पाइये ]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Bicur Punhana be linked to the police station instead of four villages
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bicur punhana be linked to the police station instead of four villages, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, nuh news, nuh news in hindi, real time nuh city news, real time news, nuh news khas khabar, nuh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved