• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिला कारागृह में बंदी ने ब्लेड से काटी हाथ की नसें

bhilwara news : the prisoner cut own hand veins from blade in the District prison - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। चोरी के एक मामले में पांच माह से भीलवाड़ा जिला कारागृह में बंद विचाराधीन बंदी ने मंगलवार दोपहर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में ब्लेड से हाथ की नसें काट लीं। अचानक हुई इस घटना से चालानी गार्ड स्टाफ में खलबली मच गई। बंदी का कहना है कि उसने जमानत नहीं मिलने से यह कदम उठाया है। सूचना पर कोतवाली थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा और जख्मी हरिशंकर को जिला अस्पताल ले गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

कोतवाली थाने के दीवान सत्यकाम ने कहा कि गुलाबपुरा थाने के बावरियाखेड़ा निवासी हरिशंकर बैरवा चोरी के एक मामले में पांच माह से जिला जेल में बंद है। मंगलवार को उसे तारीख पेशी के लिए जिला एवं सत्र न्यायालय ले जाया गया, जहां दोपहर में उसने ब्लेड से हाथ की नस काट ली। इससे वह लहूलुहान हो गया। वहीं हरिशंकर ने कहा कि शास्त्रीनगर स्थित एक मकान में 12 मई को हुई चोरी के मामले में जुलाई में गिरफ्तार किया था। उसने यहां तक कहा कि उसका चोरी से कोई लेन-देन भी नहीं था। इसके बाद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वह उस जुर्म की सजा काट रहा है, जो कभी किया ही नहीं। हरिशंकर ने यह भी कहा कि जिस ब्लेड से उसने हाथ की नसें काटीं, वह उसे जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर स्थित लॉकअप में मिली थी।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि यह ब्लेड लॉकअप में कब व कैसे और कहां से आई। उधर, जानकारों का कहना है कि चालानी गार्ड द्वारा बंदियों को अंदर भेजने से पहले लॉकअप की जांच भी नहीं करते। ऐसे में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।

खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos

यह भी पढ़े

Web Title-bhilwara news : the prisoner cut own hand veins from blade in the District prison
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhilwara news, prisoner, cut, hand, veins, blade, district, prison, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bhilwara news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved