• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वरदान देगी बेटी बचाओ—बेटी पढाओ अभियान को संबल

Beti Bachao-Beti Padhao gift will support campaign - Churu News in Hindi

चरु। देश सरकार के बेटी बचाओ—बेटी पढाओ अभियान पर आधारित बेटी है वरदान फिल्म का निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। सवा करोड बजट से बनने वाली इस फिल्म में शेखावाटी के हैरिटेज स्थलों का फिल्मांकन किया जायेगा। जिलामुख्यालय के सूचना केन्द्र में हुई प्रेसवार्ता में फिल्म के निर्देशक और राजस्थानी फिल्मों के जाने माने कलाकार शिरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह फिल्म बाल विवाह, कन्या भ्रुण हत्या तथा दहेज प्रथा के खिलाफ मील का पत्थर साबित होगी। सरकार द्वारा क्षैत्रीय फिल्मों को अनुदान ना देने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक कि जितनी भी सरकारें आयी किसी ने भी राजस्थानी फिल्मों को लेकर अपना उत्तरदायित्व पूरा नहीं किया। प्रेस वार्ता में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजपाल सिंह सहित फिल्म के कलाकार भी मौजुद रहे।
राजस्थानी फिल्म जगत को 1981 में सुपातर बिनणी और रामू चनणा जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके शिरीष कुमार ने बताया कि समाज व सरकार के सामने आज तेजी से बढता लिंगानुपात और समाज में बाल विवाह गम्भीर चुनौती है। भ्रुण हत्या तथा महिलाओं के साथ बढ रहे अपराधों के विरूद्ध इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान फिल्म निदेशक ने कहा कि राजस्थानी फिल्म उद्योग आज मृत अवस्था में है ऐसे में यह फिल्म राजस्थानी फिल्म उद्योग को जीवित करने में सक्षम होगी। सरकार द्वारा क्षैत्रीय फिल्मों को अनुदान ना देने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक कि जितनी भी सरकारें आयी किसी ने भी राजस्थानी फिल्मों को लेकर अपना उत्तरदायित्व पूरा नहीं किया

यह भी पढ़े

Web Title-Beti Bachao-Beti Padhao gift will support campaign
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: beti bachao-beti padhao gift will support campaign, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, churu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved