झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक मंदिर के अंदर से भगवान कृष्ण की मूर्ति समेत अन्य सामान चोरी कर भाग गए। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना टोड़ीफतेहपुर के ग्राम ढुरबई में बांके बिहारी मंदिर है। मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति थी। ग्राम ढुरबई निवासी लक्ष्मी पुत्र किशोरी लाल ने थाने की पुलिस को बताया किया प्रतिदिन की तरह वह मंदिर बंद कराया गया था। 31 मार्च को जब मंदिर खोला गया तो पुजारी घबरा गया, उसने देखा कि बांके बिहारी गायाब हैं।
मंदिर से भगवान कृष्ण की मूर्ति समेत अन्य समान भी गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। लक्ष्मी ने बताया कि चोर ताला तोडक़र मंदिर के अंदर घुसे और मूर्ति समेत अन्य सामान चोरी कर भाग गए। लक्ष्मी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एक-दूजे के हुए कियारा और सिद्धार्थ, विकिपीडिया ने बदला स्टेटस, दोनों को बताया शादीशुदा...देखिए तस्वीरें
तुर्की-सीरिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 5,000 के पार... देखे तस्वीरें
प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं अडानी को मिलते हैं कॉन्ट्रैक्ट : राहुल गांधी
Daily Horoscope