• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बादल ने जलालाबाद शहर के विकास कार्यों के लिए 6 करोड़ रूपए दिए

जलालाबाद। पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि 8 दिसंबर को मोगा के किल्ली चाहलां में होने वाली पानी बचाओ पंजाब बचाओ रैली पंजाब के अधिकारों की पैरवी करेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल सहित सभी अकाली-भाजपा नेताओं ने पहले ही प्रण किया हुआ है कि पंजाब के पास किसी भी राज्य को देने के लिए पानी की एक भी बूंद फालतू नहीं है और पंजाब का पानी अन्य राज्यों को किसी भी स्थिति में नहीं दिया जाएगा।
यहां जलालाबाद शहर के वार्डों के संगत दर्शन के दौरान .बादल ने कहा कि सभी राज्य में बहुत बड़ी संख्या में पंजाब वासी 8 दिसंबर को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए मोगा रैली में एकत्रित होंगे। अकाली भाजपा गठजोड़ सरकार की विकास प्राप्तियों का जि़क्र करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में किए विकास कार्यों के स्वरूप तीसरी बार भी गठजोड़ सरकार सेवा संभालेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने विकास के साथ-साथ जन कल्याण की ऐसी बहुत सी स्कीमों एवं योजनाओं भी आरंभ की हैं जिससे पंजाबवासियों का जीवन स्तर ऊंचा हुआ है।
कल्याण स्कीमों का जि़क्र करते हुए उन्होंने अपने स बोधन मेें कहा कि पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार द्वारा शगुन स्कीम, नि:शुल्क सेहत बीमा योजना, एस सी बी सी परिवारों को 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली, नि:शुल्क आटा दाल स्कीम, नि:शुल्क दवाई केन्द्र, नि:शुल्क गैस कुनैक्षन, किसानों को नि:शुल्क बिजली के अतिरिक्त राज्य को सरप्लस बिजली वाला और सडक़ीय नेटवर्क में अव्वल बनाया है।
बाद में पत्रकारों द्वारा पूछे एक प्रश्र का उत्तर देते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब विधान सभा चुनावों की घोषणा के बाद शिअद का चुनाव घोषणा पत्र भी जारी कर दिया जाएगा और इस बाबत गठित सीनियर नेताओं की टीम द्वारा ज़ोर-श़ोर से कार्य जारी है । चुनाव प्रचार के दौरान भगवंत मान द्वारा इस्तेमाल की जाती भद्दी शब्दावली संबंधी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि लोग आम आदमी पार्टी एवं उसके नेताओं को सबक सिखाएंगे और भगवंत मान सहित आप उ मीदवारों की जमानतें जब्त हो जाएंगी।



जब रीता जोशी की गर्दन फंसी रथ में, पढिये फिर कैसे मचा हड़कंप और बची जान

यह भी पढ़े

Web Title-Badal 6 crore for development works in the city of Jalalabad
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: badal 6 crore for development works in the city of jalalabad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, fazilka news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved