• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एएनएम कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया

ANM staff demonstrated - Amritsar News in Hindi

अमृतसर । सिविल सर्जन कार्यालय में 300 एएनएम कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर एएनएम एंड एलएचवी यूनियन अमृतसर की अध्यक्ष तृप्ता कुमारी ने कहा कि कर्मचारियों के प्रति पंजाब सरकार का रवैया नकारात्मक है। एनआरएचएम के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे इन कर्मचारियों को रेगुलर करने की दिशा में सरकार ने कोई पहल नहीं की।

उड़ीसा, तमिलनाडू व पुंडुचेरी राज्यों के पैट्रन के अनुसार दस साल की सेवा पूरी होने पर 4200 रुपये, बीस साल की सेवा पूरी होने पर 4800 रुपय व तीस साल की सेवा पूरी करने पर 5400 रुपये ग्रेड पे एएनएम को दिया जाता है, जबकि पंजाब में ऐसा नहीं है। जिला पब्लिक हेल्थ नर्स की पदोन्नति के लिए बीएसई नर्सिंग की योग्यता की शर्त रद की जानी चाहिए। इसी तरह पिछले 17 महीनों का डीए का बकाया दीपावली से पहले जारी किया जाए। जनवरी से छह प्रतिशत महंगाई भत्ता की किस्त दी जाए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लटक रही मांगों का निपटारा न होने पर एलएचवी व एएनएम में भारी असंतोष पाया जा रहा है। यही वजह है कि कर्मचारी 20 से 25 अक्टूबर तक लगातार संघर्ष कर रहे हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि बुधवार को समूह कर्मचारी नवजात शिशुओं का टीकाकरण काले बिल्ले लगाकर करेंगे। यदि 26 अक्टूबर तक मांगें पूरी न हुईं तो 27 अक्टूबर को डायरेक्टर सेहत सेवाएं व परिवार भलाई के समक्ष रोष प्रदर्शन किया जाएगा। 4 नवंबर को संगरूर जिले में स्वास्थ्य मंत्री के घर की ओर कर्मचारी मार्च करेंगे। इस अवसर पर शरणजीत कौर, परमजीत कौर, जतिंदर कौर, शमशेर सिंह कोहरी, गुरदेव सिंह ढिल्लों, अमनदीप कौर, गुरमीत कौर आदि उपस्थित थे।


यह भी पढ़े :CM अखिलेश के मंत्री के बिगड़े बोल. मंत्री नहीं होता, तो SP को चैंबर में मारता

यह भी पढ़े :कुछ ऐसा हुआ कि 75 हजार के लालच में गंवा दिए 92 हजार

यह भी पढ़े

Web Title-ANM staff demonstrated
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anm staff demonstrated, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amritsar news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved