• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अनिल शर्मा ने ननावां में किया स्कूल भवन का लोकार्पण

Anil Sharma, the school building inaugurated in Nnawan - Mandi News in Hindi

मंडी । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व पशुपालन मंत्री अनिल शर्मा ने ग्राम पंचायत मराथु के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ननावां में 25 लाख 42हजार रुपए की लागत से निर्मित स्कूल के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण करने केउपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित किया । उन्होंने पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता भी की और मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए ।अनिल शर्मा ने कहा कि इस तरह के समारोह शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने का मंच उपलब्ध करवाते हैं, वहीं अन्य छात्र-छात्राओं कभी इन मेधावी छात्रों से प्रेरणा प्राप्त होती है ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विद्यालय स्तर पर कम्पयूटर शिक्षा आरंभ की है और स्मार्टक्लास रूम व आईसीटी प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं । उन्होंने खुशीजताई कि स्थानीय विद्यालय में 68 विद्यार्थी कम्पयूटर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और यहां पर आईसीटी प्रयोगशाला एवं दो स्मार्ट क्लास रूम भी संचालित किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि मेधावी छात्रों को राजीव गांधी डिजीटल योजना के अंतर्गत नेटबुक भी प्रदान की जा रही है । प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं आरंभ की गयी है ।
इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बारहवीं कक्षा की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 150छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय स्तर की शिक्षा हेतु दस हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ज्ञानदीप योजना के अंतर्गत व्यवसायिक व तकनीकी उच्च अध्ययन के लिए दस लाख रुपए तक शिक्षा ऋण लेने वाले छात्रों को बिना किसी आर्थिक आधार के चार प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रदान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि स्थानीय पाठशाला के छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत दो लाख 41 हजार रुपए प्रदान किए गए हैं और स्कूल के 184 बच्चों को निःशुल्क वर्दी के दो सेट भी मुख्यमंत्री वर्दी योजना के अंतर्गत वितरित किए गए हैं ।
अनिल शर्मा ने कहा कि सदर मंडी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे कृतसंकल्प हैं । उन्होंने कहा कि कोटली में राजकीय महाविद्यालय व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किए गए हैं । उन्होंने प्रसन्नता जताई कि मंडी जिला में कोटली सहित नए खुले सात महाविद्यालयों में विशेषतौर पर छात्राओं की संख्या कुल छात्र संख्या 70 से 90 प्रतिशत है । उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों को घर-द्वार पर ही उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने की प्रदेश सरकार की दूरगामी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास को प्राथमिकता प्रदान करते हुए मंडी जिला में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी एक्ट ,मनरेगा, के अंतर्गत 36 लाख से अधिक कार्य दिवस अर्जित किए गए जिस पर 87 करोड़ 34 लाख रुपए व्यय किए गए ।
उन्होंने कहा कि मंडी जिला में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सामान्य वर्ग के परिवारों के लिए 317 मकानों के निर्माण हेतु प्रति मकान एक लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिस पर लगभग तीन करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जाएगी । इसी तरह गृह मरम्मत कार्य के लिए सामान्य वर्ग के गरीबी रेखा से नीचे रहने वालेपरिवारों को राजीव आवास योजना के अंतर्गत 198 परिवारों को प्रति मकान 25 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं जिस पर लगभग 50 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 113 पात्र परिवारों के लिए लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है ।
उन्होंने कहा कि स्थानीय पाठशाला में खेल मैदान के निर्माण के लिए दस लाखरुपए स्वीकृत किए गए हैंए वहीं खेल मैदान की सुरक्षा जाली के लिए दो लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं । उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय स्कूल परिसर तक सड़क निर्माण के लिए दो लाख रुपए तथा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को 15 हजार रुपए प्रदान करने की भी घोषणा की । उन्होंने स्थानीय आंगनबाड़ी भवन के लिए मनरेगा एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया ।
इससे पूर्व स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य सत्यपाल गौत्तम ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया,जबकि ग्राम पंचायत मराथु की प्रधान नर्बदा देवी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।इस अवसर पर सदर खंड कांग्रेस के अध्यक्ष धर्मपाल ठाकुर, पंचायतसमिति सदस्या सोमा शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र ठाकुर,अधिशाषी अभियंता ग्रामीण विकास परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीणविकास अभिकरण प्रदीप कुमार, खंड विकास अधिकारी, सदर मंडी शैफाली शर्मा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग जे के शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे ।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos

यह भी पढ़े

Web Title-Anil Sharma, the school building inaugurated in Nnawan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anil sharma, school, building, inaugurated, nnawan, mandi news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, mandi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved