• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

शाह का ऎलान,मोदी कैबिनेट का विस्तार शीघ्र:पार्टी में 15 दिन जश्न

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा की है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही किया जाएगा। इस बारे में फैसला लिया जा चुका है, मगर तारीख तय नहीं है। इससे पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की कि पूरे देश में पार्टी कार्यकर्ता 15 दिनों तक विकास पर्व मनाएंगे।
केंद्र में मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर भाजपा अध्यक्ष ने इसके सेलेब्रेशन को लेकर शुक्रवार को रणनीति जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह पर्व मोदी सरकार के दो साल के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो साल का जश्न ‘विकास पर्व’ के नाम से मनाया जाएगा। शनिवार से 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री सरकार के दो साल के कामकाज को जनता के बीच रखेंगे। भाजपा की जहां भी सरकारें रही हैं, विधायक, सांसद रहे हैं वहां पार्टी ने जनता को कामकाज का हिसाब दिया है। यह पार्टी की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में सरकार ने जो काम किए हैं, उन्हें जनता तक पहुंचाया जाएगा।

200 जगहों पर होंगे कार्यक्रम

भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि देश के 200 से ज्यादा स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। युवा सम्मेलन और कॉन्फ्रेंस होंगी। इसके लिए 30 टीमें बनाई गई हैं। सभी सांसद और विधायक जनता से संपर्क करेंगे। विकास पर्व के जरिए जनसंपर्क का बड़ा अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा, दो साल में हमारी सरकार ने जो कुछ किया है उसके आधार पर पार्टी अध्यक्ष होने के नाते मुझे यह कहने में झिझक नहीं है कि देश को एक बेहतरीन सरकार मिली है। मोदी सरकार ने जनधन योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना के जरिए देश के गरीब परिवारों को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम किया है.

अर्थव्यवस्था को उबारा


यह भी पढ़े

Web Title-Amit Shah declares, Modi cabinet will soon be expanded, will celebrate 15 days Vkas Parv from Saterday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amit shah, modi cabinet, expanson, vkas parv, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved