• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अखिलेश ने गायत्री से बनाई दूरी, न तो नाम लिया न ही मंच साझा किया

अमेठी। सोमवार को अमेठी पहुंचे अखिलेश यादव ने गैंगरेप के आरोपों से घिरे अपनी ही सरकार के मंत्री और अमेठी से प्रत्याशी गायत्री प्रसाद प्रजापति से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। अखिलेश के आने से पहले गायत्री अपना भाषण दे चुके थे और मंच से नीचे उतर गये और रामलीला मैदान में सबसे पीछे जाकर आम जनता के बीच लगी कुर्सी पर बैठ गये। इस दौरान मंत्री गायत्री की आंखो से आंसू भी छलक पडे। अखिलेश ने अपने भाषण में एक बार भी गायत्री का नाम नहीं लिया। सपा के लिए वोट देने के अपील जरूर की।

गुजरात के गधों का मत करिए प्रचार
अखिलेश यादव ने गुजरात सरकार के उस प्रचार पर तंज कसते हुए कहा कि एक गधे का विज्ञापन आता है, मैं इस सदी के सबसे बड़े महानायक से कहुंगा कि अब आप गुजरात के गधों का प्रचार मत करिए। अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कोई नहीं बचा जिसे लाइनों में नहीं लगाया हो, इन लोगों ने अच्छे दिनों का सपना दिखाकर लोगों को बैंक की लाइन में लाकर खड़ा कर दिया।

राहुल के गढ में ही कांग्रेस को चेताया
गठबंधन के बावजूद भी अमेठी और गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में सपा और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने सामने है। गांधी परिवार के गढ में भी अखिलेश ने इशारों ही इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हैण्डल छोड़कर भी साइकिल चला लेते हैं। थोड़ा बहुत कांग्रेस का साथ मिला है तो साइकिल और ठीक से चलेगी। हवा खिलाफ होने पर भी किसान साइकिल चला लेता है। पहले, दूसरे, तीसरे चरण में साइकिल जिस रफ्तार से चली है इसलिए हवा हमारे पक्ष में है।

प्रधानमंत्री जी खाइये गंगा मइया की कसम
सीएम अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री जी रमजान और दीपावली पर बिजली की बात तो करते हैं पर आप गंगा मईया की कसम खाईये कि आपकी काशी को जिसको आप कहते थे कि गंगा मइया ने हमें बुलाया है। उस काशी को 24 घण्टे बिजली कौन दे रहा है। हम समाजवादी आपकी तरह मन की बात नही करते बल्कि काम की बात करते हैं। प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि हम लखनऊ में मेट्रो पर बैठना चाहते हैं। हम तो कहते हैं रेलवे से एनओसी दिलवा दीजिए और आप मेट्रों में बैठकर सफर कर लीजिए। पर आपसे यह सवाल भी करते हैं कि आप तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे तो वहां क्यों मेट्रो नही चली?

रानियों की तरफ मत देखना
सीएम ने कहा कि जब घर कब्जा हो रहा था राजमहल में तब हमने उनकी भी मदद की थी। लेकिन दो रानी लडेगी तो फायदा किसका होगा। निश्चित रुप से फायदा हमारा होगा इसलिए आप लोग भूलकर भी उन दोनों रानियों की तरफ मत देखो।

[# यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-akhilesh yadav address a huge rally in amethi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: akhilesh yadav, address, huge, rally, amethi, up election, up election 2017, politics, hindi, samachar, gayatri prasad, rap, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, amethi news, amethi news in hindi, real time amethi city news, real time news, amethi news khas khabar, amethi news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved