• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

अगस्ता डील : एसपी त्यागी ने मनमोहन सिंह कार्यालय को घसीटा

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में आरोपी पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी को सीबीआई ने शनिवार पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के लिए सीबीआई को रिमांड पर सौंप दिया। सीबीआई ने अगस्ता वेस्टलैंड केस में पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। त्यागी समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई अब उनके राजनीतिक आकाओं पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है।

सीएनएन न्यूज के मुताबिक पूछताछ में त्यागी ने तत्कालीन मनमोहन सिंह कार्यालय को भी घसीटा है। त्यागी ने ये भी कहा बताया कि वह कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के लिए तैयार हैं। एसपी त्यागी ने कोर्ट से कहा कि सीबीआई ने जब-जब भी मुझसे सवाल किए, मैंने उनको जवाब दिया, सीबीआई के अधिकारी मुझसे टेलीफोन पर बात कर लेते थे, लेकिन कल वो सम्मन लेकर आ गये और मुझे गिरफ्तार कर लिया। जब आप गिरफ्तार हो जाते हैं तो मतलब गिरफ्तार ही समझ लिया जाता है। मैं कहीं बाहर नहीं जा रहा। मैं कहीं भाग नहीं रहा। मैं 2002 से ही जमीन खरीद रहा हूं, बेच रहा हूं। मैं इसका अकाउंट डिटेल दे सकता हूं। इस देश में अगर आप गिरफ्तार हुए हैं, तो हैं। और आप टीवी चैनल्स पर हैं।

एफआईआई दर्ज करने के बाद मेरे ऑफिस में रेड की गयी और मुझसे सीबीआई ने पूछताछ की थी। डिफेंस (प्रिक्योरमेंट) की खरीद-फरोख्त में एयरचीफ का कोई रोल नहीं होता। हेलीकॉप्टर की खरीद का निर्णय केवल मेरा अकेले का नहीं था। ये सबकी सहमति से लिया गया निर्णय था। साल 2004 में डील की शुरुआत हुई, जबकि मैं 2005 में पिक्चर में आया। पैसों का लेन-देन भी 2004 में हुआ। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि मैंने 2005-07 के बीच खेती की जमीनें खरीदी हैं और पैसा नकद में दिया तो सीबीआई ये बताये कि ये पैसा किस वक्त दिया है, जबकि डील का पैसा 2004 में ही आ गया था और मैं पद पर 2005 में बैठा। मेरे और परिवार के अन्य लोगों से संबंधित दस्तावेजों को सीबीआई ने जब्त कर लिया है। फिर रिमांड में सीबीआई क्या चाहती है।


समझा जाता है कि ये गिरफ्तारियां यूपीए की मुसीबतें बढ़ाने वाली हैं। संभव है नोटबंदी पर संसद में आक्रामक दिख रही कांग्रेस के तेवर इन गिरफ्तारियों से कुछ ढीले पड़ सकते हैं। इस घोटाले में सीबीआई जांच अब इसी दिशा में बढ़ती नजर आ रही है। एक अंग्रेजी चैनल के मुताबिक, जांच के दौरान सीबीआई को पता चला कि त्यागी भाइयों ने रिश्वत की रकम से प्रॉपर्टी खरीदने के मकसद से बेनामी फर्म बनाई थीं। ऐसी 5 बेनामी फम्र्स का सीबीआई को पता चला है। सीबीआई ने पूछताछ के लिए सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है।

-> खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

यह भी पढ़े

Web Title-Agusta Westland Deal: Tyagi on 4-days remand, RBI prepare list of questions
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: agustawestland deal, former air chief sp tyagi, sp tyagi, court appearance, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved