• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कृृषि ऋण देने में उदारता दिखायें बैंक: उपायुक्त

agriculture generosity in lending rates Bank: DC - Kangra News in Hindi

धर्मशाला । उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने जिला के समस्त बैंकों से कृृषि एवं स्वरोजगार से जुड़ी गतिविधियों के लिए उदारतापूर्वक ऋण प्रदान करने को कहा है। वे मंगलवार को धर्मशाला मेें बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उपायुक्त ने बैंको के वित्त वर्ष 2017-18 के वार्षिक सम्भाव्यतायुक्त ऋण योजना आकलन पर भी चर्चा की। विभिन्न बैंकों ने आगामी वर्ष के लिये ऋण योजना आकलन करते हुुए जिला में 4347 करोड़ रूपये के ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा है।
इसके तहत कृषि से जुड़ी गतिविधियों के लिए 196678.58 लाख, सूक्ष्म, लघु एवं मंझोले उद्योगों के लिए 156349 लाख, निर्यात के लिए 300 लाख, शिक्षा के लिए 16590 लाख, मकान निर्माण के लिए 54959 लाख, नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 1571 लाख, सामाजिक आधारभूत संरचना के लिए 2512.50 लाख एवं अन्य गतिविधियों के लिए 5798.75 लाख रूपए के ऋण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
वर्मा ने बैंकों को सीडी अनुपात बढ़ाने के लिये कार्य करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित बनाने में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिये ।
उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये मार्गदर्शन एवं वित्तीय सहायता की आवश्यकता है। इसलिए सभी बैंक इस सन्दर्भ में उदारता दिखाते हुये ऋण प्रदान करने के लिये आगे आयें। उन्होंने बैेंकों को स्वयं सहायता समूहों को भी बैंक ऋण प्रदान करने में आगे आने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित हो कि इच्छुक पात्र व्यक्तियों को बार.बार बैंकों के चक्कर ने लगाने पड़ें और उन्हें समस्त औपचारिकतायें को लेकर अवगत करवाया जाए।
उपायुक्त ने जिला के अग्रणी बैंक को निर्देश दिये कि वह इस वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में बैंकों की सीडी रेशो की समीक्षा नियमित अंतराल पर करना सुनिश्चित करें तथा बैंकों द्वारा अर्जित उपलब्धियों बारे उन्हें अवगत करवायें।वर्मा ने बैंकों द्वारा प्रदान किये गये ऋणों की वसूली की समीक्षा भी की । उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति ऋण लौटाने में आनाकानी कर रहे हैं उन्हें सम्बन्धित एसडीएम के माध्यम से नोटिस भेजकर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाये।
बैठक के दौरान आरबीआई के प्रतिनिधि रवल रवि ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों को जारी किये दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ0 ऋचा वर्मा,नाबार्ड के प्रबन्धक डॉ0 सुमन कुमार, पीएनबी के मुख्य प्रबन्धक गुरविन्द्र सिंह बग्गा,लीड बैंक प्रबन्धक जेके शर्मा,जीएम डीआईसी ओपी जरियाल सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं जिला में कार्य रहे बैंकों के प्रबन्धक उपस्थित रहे।
इंदिरा गांधी सी‘मर्दानगी’वाली थीं जयललिता

यह भी पढ़े

Web Title-agriculture generosity in lending rates Bank: DC
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: agriculture, generosity, lending rates, bank, dc cp verma, kangra news, himachal news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved