• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अबोहर:अकाली-भाजपा की फूट सामने आई, उद्घघाटन में नहीं आए

Abohar: SAD-BJP split came, did not come in inogration - Fazilka News in Hindi

अबोहर। पंजाब में शिअद-भाजपा गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है, लेकिन यहां भाजपा प्रत्याशी अरुण नारंग के चुनाव कार्यालय के उद्घघाटन में शिअद के स्थानीय पदाधिकारी या नेता नजर नहीं आए। इससे अबोहर में अकाली-भाजपा की फूट सामने आ गई । शिअद के लोग भाजपा प्रत्याशी की मदद करेंगे, यह संशय में है। यहां अकाली दल के प्रधान समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारी शराब व्यवसायी और आजाद उम्मीदवार के तौर पर खड़े शिवलाल डोडा की मदद कर रहे हैं।
इस संबंध में प्रत्याशी अरुण नारंग ने कहा कि शिअद के स्थानीय पदाधिकारियों के रवैये की जानकारी पार्टी हाईकमान को भेज दी गई है। यहां गोशाला रोड पर अरुण नारंग के चुनाव कार्यालय के उद्घघाटन पर शिअद के सर्किल प्रधान अशोक आहूजा, पदाधिकारी हरचरण सिंह पप्पू, सुरेश सतीजा, प्रवीण जग्गा, अमरीक सिंह परुथी, यूथ विंग के पटेल घुल्ला के अलावा ग्रामीण इकाई के शिअद पदाधिकारी भी गैर हाजिर रहे, जबकि शुक्रवार को जब शराब कारोबारी शिवलाल डोडा ने नामांकन दाखिल किया था तो यह सब वहां मौजूद थे। शिअद से मात्र दो लोग यूथ विंग के हरपाल संधु व प्रहलाद खाटवां पहुंचे हुए थे, जिनके अरुण नारंग से निजी संबंध हैं। इस संबंध में जब अरुण नारंग से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे स्वयं शिअद के सर्किल प्रधान अशोक आहूजा को उनकी टीम के साथ आने का निमंत्रण दिया था, लेकिन वे नहीं आए। शायद उनकी कोई व्यस्तता रही होगी। शिअद नेताओं की भाजपा कार्यक्रम में गैरहाजिरी से यहां गठबंधन धर्म निभता नजर नहीं आ रहा है। शिअद पदाधिकारियों के भाजपा कार्यक्रम में न आने बारे अरुण नारंग ने कहा कि इसकी जानकारी पार्टी हाईकमान को दे दी गई है। पहुंची भाजपा लीडरशिप अरुण नारंग के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन पर भाजपा के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य बीएल रिणवा, पूर्व विधायक रामकुमार गोयल, नगर परिषद प्रधान प्रमिल कलानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष गुप्ता, मार्केट कमेटी के प्रधान कृष्ण नागपाल, जिला प्रधान विष्णु भगवान डेलू, पूर्व जिला प्रधान सीता राम शर्मा, मंडल प्रधान दलजीत सिंह तिन्ना, जिला महासचिव अरुण नारंग समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने नारंग को आशीर्वाद देते हुए कार्यकर्ता से एकजुट हो चुनाव लड़ने का आह्वान किया और कहा कि इस बार 15 वर्षो का वनवास खत्म कर दो। नारंग ने कांग्रेसी विधायक सुनील जाखड़ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जाखड़ ने हमेशा विकास कार्यो में अड़चन ही डाली है, विकास में कभी योगदान नहीं दिया।

[@ Punjab election- चुनावी चौसर में दिग्गजों का आखिरी दांव चलना है बाकी]

यह भी पढ़े

Web Title-Abohar: SAD-BJP split came, did not come in inogration
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: abohar sad-bjp split came, did not come in inogration, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, fazilka news, fazilka news in hindi, real time fazilka city news, real time news, fazilka news khas khabar, fazilka news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved