• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्राथमिक सहायता की शिक्षा पर हुई कार्यशाला

A workshop on first aid education at Bharatpur SP office - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। शहर के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में शनिवार को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण पर एक दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सेंटर फाॅर रोड सेफ्टी, सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर के द्वारा सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ, परिवहन विभाग, राजस्थान सरकार के सहयोग से आमजन में प्राथमिक सहायता की शिक्षा प्रदान करने के लिए यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर यातायात प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों का मुख्य कारण घायल को समय पर इलाज नहीं मिलना है।

भारत में आमजन में प्राथमिक सहायता यानि प्री हॉस्पिटल केयर के प्रशिक्षण की कमी होने से वो लोग किसी भी आपदा के समय घायलों की सही तरीके से मदद नहीं कर पाते है, जिससे इन दुर्घटनाओ में मौतों का आकड़ा दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है आमजन को प्राथमिक सहायता की सही जानकारी होने से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। कार्यशाला के दौरान सेंटर फॉर रोड सेफ्टी के ट्रेनिंगकोऑर्डिनेटर विनीत अरोरा द्वारा प्रतिभागियों को दुर्घटना के बाद प्राथमिक सहायता एवं सीपीआर जैसे विषयों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया है।

फर्स्ट ऐड ट्रेनर आदित्य पाठक ने किसी भी आपदा अथवा दुर्घटना के समय दिए जाने वाली प्राथमिक सहायता के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया उन्होंने किसी भी घायल व्यक्ति का जीवन बचाने के लिए एक प्रथम सहायक की भूमिका पर चर्चा की। किसी भी घायल व्यक्ति के अस्पताल पहुँचने तक एक प्रथम सहायक ही होता है जो उस व्यक्ति की जान बचाने के लिए महत्वपूर्ण है।

प्रतिभागियों को “गोल्डन ऑवर”, “आपातकालीन नंबर को संपर्क करने का तरीका”, “एम्बुलेंस की कार्यप्रणाली” “सीपीआर” आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। घायल व्यक्ति का सांस और हृदय बंद होने की दशा में सीपीआर करने का तरीका उन्हें मानव डमी के माध्यम से प्रायोगिक रूप में समझाया गया। सीपीआर के द्वारा हृदयाघात, बिजली का करंट, पानी में डूबना, सांप का काटना, ज्यादा रक्त बह जाना, आग में जल जाना आदि घटनाओं में भी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है।

प्रशिक्षण में भरतपुर पुलिस, परिवहन, राष्ट्रीय राजमार्ग, एन जी ओ, नेहरु युवा केंद्र, सूरजमल बीएड कॉलेज एवं निजी बसों के चालक और परिचालकों सहित करीब 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों को सेंटर फॉर रोड सेफ्टी द्वारा प्राथमिक सहायता सिद्धांतों पर आधारित प्रकाशित पुस्तक “हेल्पिंग हैंड्स मददगार हाथ” भी वितरित की गई है।

इस कार्यक्रम में जिला पुलिस भरत लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भरतपुर मुख्यालय, पिंटू कुमार, यातायात पुलिस निरीक्षक, परिवहन विभाग से शिवराम यादव, मोटर वाहन निरीक्षक भी उपस्थित रहे।

[# धूम धड़ाके से हुई बॉलीवुड स्टार की शादी, ढोल की थाप पर नाचे बाराती]

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-A workshop on first aid education at Bharatpur SP office
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: workshop, first aid, education, workshop on first aid bharatpur sp office, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved