• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शीतकालीन सत्र में जबरदस्त टकराव के आसार

A tremendous stand-off seems in the winter session - Kangra News in Hindi

तपोवन, धर्मशाला (सीमा अग्रवाल)। धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीतकालीन सत्र क्या इस बार भी शोर शराबे की ही भेंट चढ़ जाएगा या आम जनता से जुड़े मुद्दों पर भी कोई चर्चा हो पाएगी? सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही 19 से 23 दिसंबर तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र के लिए जोरदार तैयारियां कर रहे हैं। दोनों के बीच एक- दो नए मुद्दों के साथ कुछ पुराने मुद्दों पर ही टकराव के आसार बनते नजर आ रहे हैं। भाजपा अपनी नई चार्जशीट के साथ तैयार है। इसके अतिरिक्त वह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति, केंद्रीय विश्वविद्यालय व पेड़ों के अवैध कटान आदि मामलों को लेकर को सदन को गरमाएगी। भाजपा पिछले कई दिनों से कांग्रेस के मंत्रियों व विधायकों के खिलाफ चार्जशीट तैयार करने में जुटी है। इसी चार्जशीट के माध्यम से भाजपा आए दिनों प्रदेश सरकार पर हमले भी बोल रही है। अभी तक सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्ष में बैठी भाजपा के बीच लगातार कुछ एक मुद्दा में ही बहस होती देखी गई है, जिसमें विपक्ष द्वारा सदर में शोर-शराबा व वॉकआऊट किया जाता है। सरकार के इस अंतिम शीतकालीन सत्र में क्या सदन में जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सकेगी, इस पर भी चर्चा जोरों पर है? माना यही जा रहा है कि प्रदेश सरकार के धर्मशाला में अंतिम शीतकालीन सत्र में काफी हंगामा होने वाला है। इसी के द्वारा पक्ष व विपक्ष अपने- अपने मुद्दों से कांगड़ा की जनता का ध्यान अपनी और खींचने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री कई बार विपक्ष पर आरोप लगा चुके हैं कि वे सदन की कार्यवाही को चलने ही नही देते, जबकि विपक्ष की शिकायत है कि सरकार उनके सवालों के जवाब देने से कतराती है। सदन में हंगामे के चलते अकसर प्रश्नकाल शोर में ही दब जाता है।

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी भाजपा व कांग्रेस की नजर प्रदेश में सबसे बड़े 15 विधानसभा क्षेत्रों वाले जिला कांगड़ा पर भी टिकी हुई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सरकार ने चार साल पूरे होने पर 25 दिसंबर को आयोजित होने वाली महारैली की का स्थान भी मंडी से बदल कर धर्मशाला करने का निर्णय लिया है।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

यह भी पढ़े

Web Title-A tremendous stand-off seems in the winter session
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tremendous, stand-off, seems, winter, session, vidhan sabha, himachal news in hindi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved