• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नर्स डॉक्टर और मरीज के बीच का एक ब्रिज है- राठौड़

A bridge between the doctor and the nurse to patient - Jaipur News in Hindi

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि दया और करूणा की प्रतिमूर्ति के रूप में सभी नर्सिंगकर्मी निष्ठा और समपर्ण भावना के साथ रोगियों की सेवा करने का संकल्प लें एवं पीडि़त मानवता की सेवा में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
राठौड़ सोमवार को बिड़ला सभागार में ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन आफ इंडिया के 75वें राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से आये नर्सिंगकर्मियों को मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिये जयपुर के चुनाव हेतु टीएनएआई की राष्ट्रीय चेयरपर्सन अनीता देवधर व उनके सहयोगियों को धन्यवाद दिया एवं सेमीनार के चेयरपर्सन डा. जोगेन्द्र शर्मा को बधाई दी।
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि नर्स डॉक्टर और मरीज के बीच का एक ब्रिज है। भारत में रोगी और नर्स के अनुपात में भारी अंतर है। इस समय 1100 जनसंख्या पर एक नर्स है। इंडियन नर्सिंग कौसिंल के मापदण्डों के अनुसार आउटडोर में 20 मरीजों पर 1, इन्डोर में 3 मरीजों पर 1 एवं आईसीयू में 1 मरीज पर 1 नर्सिंगकर्मी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नर्सिंगकर्मियों की कमी को पूरा करने के लिये लम्बे समय से लम्बित रिक्त पदों को भरने के मार्ग में आ रही अड़चनों को दूर कर अब तक लगभग 19 हजार नर्सिंगकर्मियों व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा चुकी है।
नर्सिंगकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्वयं 4 चरणों में प्रदेश की लगभग 22 हजार एएनएम से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए संवाद किया है। बगड़ते पर्यावरण से फैल रही बीमारियों से बचाव के लिए नर्सिंगकर्मिंयों से अपनी प्रोफेशनल नर्सिंग सवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरन्तर प्रयास करने का आह्वान किया।
समारोह को इंडियन नर्सिंग कौसिंल के अध्यक्ष टी. दिलीप कुमार, टीएनएआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिता देवधर सहित अन्य अतिथियों न उपस्थित थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं टीएनएआई के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. जोगेन्द्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। टीएनएआई प्रदेश अध्यक्ष मिश्रा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़े

Web Title-A bridge between the doctor and the nurse to patient
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bridge, between, doctor, nurse , patient, jaipur, rajasthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved