• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

हनुमंथप्पा की हालत बेहद गंभीर,चमत्कार का इंतजार

नई दिल्ली। सियाचिन में मौत को मात देने वाले जांबाज हनुमनथप्पा का हालत बेहद गंभीर है। दिल्ली स्थित आरआर अस्पताल की ओर से बुधवार को जारी तीसरे मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि हनुमंथप्पा के मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी, फेफडों में निमोनिया के अलावा अन्य मुख्य अंगों पर भी प्रभाव पडा है व उनकी हालत लगातार बिगड रही है। मस्तिष्क में ऑक्सीजन न पहुंचने से उनके कोमा से बाहर आने की आशा क्षीण होती है। अब सभी चमत्कार की आशा लगाए हुए हैं। पूरा देश थप्पा के लिए दुआएं मांगने में जुटा है। मिली जानकारी के मुताबिक, थप्पा की पत्नी और बच्चो अस्पताल में ही हैं।
हालांकि वे अब तक सिर्फ उन्हें देख ही पाए हैं। सेनाध्यक्ष जनरल सुहाग बुधवार को भी अस्पताल उनका हालचाल जानने के लिए पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि हनुमनथप्पा फिलहाल कोमा में हैं और लगातार पांच दिन तक बर्फ में दबे रहने के कारण उनके फेफडे और किडनी पर काफी बुरा असर पडा है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। 144 घंटे तक 35 फीट मोटी बर्फ के नीचे दबे रहने के बाद भी हनुमनथप्पा जिंदा हैं, तो यह संभव हो सका है भारतीय संस्कृति में प्रचलित योग से। जीरो से कुछ डिग्री ही पारा लुढकने पर किसी का भी जीना मुहाल हो जाता है, लेकिन यह जांबाज एक-दो दिन नहीं बल्कि पांच दिन तक हिम समाधि लिए रहा। वह लगभग -45 डिग्री तापमान और 35 फीट मोटी बर्फ की चादर ओढे सांस रोक कर बैठ रहा। ऎसे हालात में लांस नायक हनुमनथप्पा का जिंदा लौटना किसी चमत्कार से कम नहीं है। इस घटना में उनके बाकी नौ साथियों ने जान गंवा दी। हनुमनथप्पा की जान बचने पीछे मुख्य वजह है उनका साहस, मजबूत संकल्प, विपरीत परिस्थितियों में जीवन की दृढ इच्छा शक्ति और सबसे अहम योगदान है योग का।
पूर्व सैनिक भी हैरान...
सियाचिन ग्लेशियर में हाल ही में जिन जवानों की पोस्टिंग हुई है या 1984 में सेना के ऑपरेशन मेघदूत के लॉन्च होने से लेकर लंबे समय तक वहां तैनात रहे पूर्व सैनिक इस बात को समझने में असमर्थ हैं कि आखिर बर्फ में 35 फीट नीचे पांच दिन दबे रहने के बाद भी एक जवान कैसे बच सकता है।
साथियों को भी सिखाई थी सांस रोकने की कला...

यह भी पढ़े

Web Title-news Soldier Hanmanthappa,s condition critical, medical buletin released KKN
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: hanumanthappa siachen glacier, lungs and kidney excessively failed, hanumanthappa under ventilator
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved