• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

एसपी त्यागी ने माना बिचौलिए से मिले थे!

नई दिल्ली। 3600 करोड रुपये के ऑगस्टा वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील में हुए कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सीबीआई ने सोमवार को भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी से पूछताछ की। त्यागी पूछताछ के लिए सुबह लगभग दस बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में त्यागी ने स्वीकारा है कि उन्होंने ऑगस्टा हेलिकॉप्टर डील के बिचौलिए से मुलाकात की थी। हालांकि पूछताछ में सीबीआई को अभी तक रिश्वत लेने को लेकर कोई माकूल जवाब नहीं मिला है।
त्यागी पर अपने रिश्तेदारों के जरिए घूस लेने का आरोप है। माना जा रहा है कि इस मामले में उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, त्यागी से सीबीआई ने एक लाख यूरो रिश्वत के तौर पर लेने के संबंध में पूछताछ की गई। साथ ही 2005 और 2006 में डील को लेकर बिचौलियों हश्का और कार्लो से मुलाकात को लेकर भी सवाल किए गए। सीबीआई त्यागी से यह जानने का प्रयास कर रही है कि घूस का पैसे किस-किस को मिला और कौन लोग इसमें शामिल रहे।
इतालवी कोर्ट के फैसले से घिरे त्यागी
भारतीय हाईकोर्ट के समकक्ष माने जाने वाले मिलान कोर्ट ऑफ अपील्स ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी है कि हेलिकॉप्टर निर्माता फिनमेक्कानिका और ऑगस्टा वेस्टलैंड ने किस तरह से इस सौदे को हासिल करने के लिए बिचौलियों को जरिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वतें दी थीं। आदेश में कई स्थानों पर त्यागी का नाम आया है। सीबीआई ने त्यागी और उनके रिश्तेदारों एवं यूरोपीय बिचलौयिों समेत 13 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसमें त्यागी के भाई और यूरोपीय बिचौलिये भी शामिल हैं।
वायुसेना के पूर्व प्रमुख के खिलाफ आरोप था कि उन्होंने हेलिकॉप्टर की ऊंचाई को 6000 मीटर से घटाकर 4500 मीटर कर दिया था, जिसकी वजह से ऑगस्टावेस्टलैंड बोली लगाने में शामिल की जा सकीं। हालांकि यह फैसला एसपीजी और प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ कथित तौर पर विचार विमर्श करके लिया गया था, जिसमें तत्कालीन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन भी शामिल थे। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि हेलिकॉप्टर की सर्विस सीलिंग (वह अधिकतम ऊंचाई, जिस पर कोई हेलिकॉप्टर सामान्य तौर पर काम कर सकता है) कम करने से ब्रिटेन की कंपनी निविदा की दौड में शामिल हो सकी। इसके अभाव नें इस कंपनी के हेलिकॉप्टर निविदा जमा कराने के योग्य नहीं होते।

यह भी पढ़े

Web Title-Ogusta case: Ex Air Force cheif Tyagi admits before CBI, yes, I met mediator
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: agustawestland, former iaf chief air chief, sp tyagi, chopper bribery scam, cbi questioned, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved