• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

JNU विवाद:राहुल बोले,छात्रों की आवाज दबाने वाले हैं राष्ट्रविरोधी

नई दिल्ली। जेएनयू विवाद दिनभर गरमाया रहा। जेएनयू परिसर में छात्रों की सभा दिनभर जारी रही। वहां माकपा महासचिव सीताराम येचुरी,डी राजा, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा,अजय माकन भी मौजूद थे। शाम को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी छात्रों के समर्थन में जेएनयू पहुंचे जिन्हें एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। राहुल गांधी ने छात्रों की सभा में कहा, जो जेएनयू के छात्रों की आवाज दबा रहे हैं वे असल राष्ट्रविरोधी हैं। राहुल ने कहा, जो आपकी आवाज दबा रहे हैं, वे आपको ताकतवर बना रहे हैं।
राहुल ने हैदराबाद के छात्र रोहित वेमुला का जिक्र किया व कहा कि एक मेधावी छात्र की मौत पर केंद्र की एक मंत्री बोलती हैं कि वह दलित नहीं था। राहुल ने कहा, वह जो ीाी था लेकिन किसी ने नहीं सोचा कि उस छात्र को हॉस्टल से बाहर कर दिया गया, उसे देशद्रोही बताया गया।
उधर जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सख्ती से कहा है कि जो पाकिस्तान जिंदाबाद बोलेगा, वह जेल जाएगा। मगर किसी भी बेकसूर को परेशान नहीं किया जाएगा। दूसरी ओर इस मामले में भाजपा ने पत्रकार वार्ता कर शनिवार को सरकार का पक्ष रखा। भाजपा ने कहा कि छात्रों की बोली आतंकियों जैसी थी। छात्र प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन देश विरोधी, अभद्र भाषा का प्रयोग किसी भी यूनिवर्सिटी को नहीं करने दिया जाएगा। सरकार देश विरोधी गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।


 इस बीच, पुलिस ने इस मामले सात और छात्रों को हिरासत में लिया है, जिनमें प्रमुख वाम नेता डी राजा की बेटी भी हैं। भाजपा ने कहा कि देश के इस प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी की गरिमा को चंद छात्रों का समूह खराब कर रहा है। तकनीकी विषय का वीडियो किसका, कौन इस पर जांच एजेंसी काम कर रही है। वाम के साथ जदयू के नेता भी खडे हैं। अरे आप अपने राज्य में अपराधियों को नियंत्रित करो। ये वही लोग हैं जिन्होंने इशरत जहां को बिहार की बेटी कहा था जिसके आतंकियों से तार थे। सरकार किसी भी छात्र का उत्पीडन नहीं होने देगी, लेकिन किसी भी देशद्रोही का समर्थन करने वालों को बख्शेंगे भी नहीं। देश विरोधी नारे से जेएनयू की गरिमा को ठेस पहुंची है।

राजनाथ सिंह से मिले वाम नेता

जेएनयू में विवादित नारे लगाने की घटना के बाद जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी से राजनीति और गरमा गई है जबकि कैम्पस में हलचल तेज है। आज जेएनयू के इस पूरे विवाद पर वामपंथी और जदयू नेताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। वाम नेताओं में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा नेता डी राजा शामिल थे। शनिवार दोपहर में हुई इस मुलाकात के दौरान उन्होंने न सिर्फ कन्हैया की रिहाई की बात की बल्कि इस पूरी कार्रवाई में दिल्ली पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए।

वाम नेता बोले- इमरजेंसी जैसे हालात, राजनाथ ने कहा- नहीं बचेंगे दोषी

यह भी पढ़े

Web Title-JNU anti nation activity: 7 more students taken in custody, left leaders meet Rajnath,rahul gandhi reaches JNU
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sitaram yechury, rajnath singh, jnu as terrorist is wrong, anti national activist, sitaram yechury to meet rajnath singh, jnu strike against shahid afzal guru, indian political current affair, political update , rahul gandhi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved