• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्रीब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी का 5वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

5th Annual Conference held in bikaner - Bikaner News in Hindi

बीकानेर। श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी का 5वां वार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह श्री ब्राहमण स्वर्णकार पंचायत भवन में सागरमल कट्टा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कट्टा ने कहा पेंशनर समाज के अनुभवी कार्यकर्ताओं द्वारा समाज बन्धुओं के लिए जो सहयोग दिया जा रहा है वह अनुकरणीय है। आज के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्य अतिथि रामचन्द्र भारद्वाज ने कहा पेंशनर्स सोसायटी समाज बन्धुओं के लिए प्रेरणादायी कार्य कर रही है। विशिष्ठ अतिथि जयप्रकाश भजूड़ ने कहा कि समाज में आज ऐसे संगठन की आवश्यकता है। जो समाज बुजुर्गों का सम्मान करता है, वही फलीभूत होता है। घनश्यामदास कट्टा ने इस संगठन की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जाए और सदस्य संख्या बढ़ाई जाए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि कर किया। सरस्वती वन्दना ज्ञानेश्वर सोनी एवं कुमारी हर्षिता सोनी ने की। स्वागत उद्बोधन संस्था सचिव प्रेम प्रकाश महेचा ने दिया। आभार कोषाध्यक्ष प्रेमरतन मंडोरा ने व्यक्त किया। संचालन करते हुए सभी सम्मान पत्रों का वाचन कवि, कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने किया। सम्मान समारोह के अंतर्गत मुन्नालाल भजूड, रामस्वरूप साकरिया, जुगराज मंडोरा और भंवरलाल बुच्चा को 75 वर्ष पूर्ण करने पर माला, शॉल, श्रीफल एवं सम्मान-पत्र देकर मंच द्वारा सम्मानित किया गया। यज्ञा वेब पॉर्टल के निदेशक भगवतीप्रसाद सोनी, नगर आर्य समाज के मंत्री महेश आर्य, पंचायत भवन ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष सागरमल, समाजबन्धु केसरीचन्द मंडोरा, स्नेहकुमार, रामस्वरुप मंडोरा, खुमाणीलाल साकरिया, सुन्दरलाल भजूड, एक्स अभियंता बद्रीविशाल काला, ब्रजरतन मंडोरा, पूर्व पार्षद राजेन्द्र भजूड, तारा सोनी, स्वर्ण सुगन्धा महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती रूपा देवी आदि समारोह के साक्षी बने।


यह भी पढ़े :आखिर दो नाबालिग लड़कियां क्यों बोलीं- प्लीज... हमें घर नहीं जाना

यह भी पढ़े :आरपीएफ ने 20 साल से बिछुड़े वृद्ध को परिवार से मिलाया

यह भी पढ़े

Web Title-5th Annual Conference held in bikaner
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: annual, conference, bikaner, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved