• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धर्मशाला में 20 करोड़ की विकास परियोजनाएं समर्पित

20 millions projects dedicated to dharmshalla - Kangra News in Hindi

कागड़ा । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला प्रवास के दौरान गुरूवार को रककड़ (ठेहडू) में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित हवाई पट्टी तथा सोकणी दा कोट-रक्कड़ पंचायत को जोड़ने वाले 1.33 करोड़ रुपये की लागत से मनुणी खड्ड पर निर्मित पुल सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन किए।
मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में 6.70 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता के एक भव्य सभागार का भी लोकार्पण किया। कालेज सभागार को समर्पित करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सभागार की आधारशिला भी स्वयं उन्होंने रखी थी और अन्ततः एक उत्कृष्ट सभागार बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार इस कालेज को एक आदर्श कालेज के रूप में देखती है और हमेशा ही इस कालेज की उन्नति एवं विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उच्च अध्ययन केन्द्रों सहित समस्त शिक्षण संस्थानों में अधोसंरचना विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।हिमाचल शिक्षा तथा समावेशी विकास के क्षेत्र में देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ट बनकर उभरा है, और हमें इस पर गर्व है। उन्होंने कहा कि कक्षा सत्रों को और अधिक संवादात्मक, सूचना एवं मनोरंजनप्रद्ध बनाने के साथ-साथ आधुनिक शिक्षण उपकरण उपलब्ध करवाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने धर्मशाला में 23 लाख रुपये की लागत से स्थापित क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की कर्षण लिफ्ट का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने नरवाणा में 4.80 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली शालिग-जुटेहर जलापूर्ति योजना तथा बरवाला में 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली कनेड़-बरवाला जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिलाएं भी रखीं। उन्होंने 2.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मौली-ठेड-सोकणी द कोट से पंचायत घर पटोला सड़क के शेष कार्य के लिए भूमि पूजन भी किया।
मुख्यमंत्री ने नरवाणा कस्बा में एक स्वैच्छिक संस्था नव जीवन फाउंडेशन, ‘हैल्पिंग हैंडस’ के कार्यालय का दौरा भी किया और स्वयंसेवी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था बाल एवं महिला कल्याण, नशा निवारण, पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन और स्वरोजगार से संबद्ध गतिविधियों इत्यादि के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के सरकार के प्रयासों को साझा कर रही है। इससे पूर्व, परिवहन मंत्री जी.एस. बाली, शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा तथा विधायक संजय रत्न, अजय महाजन, यादविन्द्र गोमा और कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिपहिया ने प्रातःकाल धर्मशाला के समीप रक्कड़ (ठेहडु) हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।
यह भी पढ़े : EXCLUSIVE: रामगोपाल की वापसी ने लगा दी खास खबर की खबर पर मुहर
यह भी पढ़े : टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में जमा हुए 62 लाख,फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़े

Web Title-20 millions projects dedicated to dharmshalla
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: million, projects, dedicated, dharamshalla, himachal news, virbhadra singh, , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kangra news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हिमाचल प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved