• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

रिटायरमेंट के बाद त्यागी का 2 बार इटली जाना संदेह के घेरे में

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख एसपी त्यागी का रिटायरमेंट के बाद दो बार इटली जाना केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को खल रहा है। सीबीआई 3600 करोड़ कीमत के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर मामले से जुड़े घूसखोरी के आरोपों की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि त्यागी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह 2007 में अपनी सेवानिवृति के बाद 2008 से 2009 के बीच दो बार फ्लोरेंस, मिलान और वेनिस गए थे। पूर्व एअर चीफ मार्शल के साथ सोमवार को सीबीआई ने पूछताछ की। ऐसा आरोप है कि इस सौदे को मूर्त रूप देने के लिए भारतीय अधिकारियों और नेताओं को घूस दी गई थी। पहचान जाहिर न होने देने की शर्त पर सीबीआई के जांचकर्ताओं ने आईएएनएस को बताया कि वह त्यागी के इटली के तीन शहरों के दौरे का कारण अब तक नहीं जान पाए हैं लेकिन उनका मानान है कि यह कहीं न कहीं अगस्ता वेस्टलैंड मामले से जुड़ा है। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई यह भी पता लगाने की कोशिश मे ंहै कि इटली दौरे के दौरान क्या त्यागी अगस्ता मामले में दलाल रहे गुइडो हाच्क और कार्लो गेरोसा से भी मिले थे या नहीं। वैसे 2004 से 2007 के बीच त्यागी भारत में इन दोनों से सात बार मिले थे।

त्यागी इटली और भारत में आरोपी हैं। त्यागी पर आरोप है कि उन्होंने चॉपर करार को मूर्त रूप देने के लिए इसका फ्लाइंग सीलिंग 6000 मीटर से घटाकर 4500 मीटर करने में मदद की थी। त्यागी ने बार-बार कहा है कि फ्लाइंग सीलिंग कम करने का फैसला स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों और प्रधानमंत्री कार्यालय से सलाह के बाद ही किया गया था। इस करार के तहत 12 हेलीकॉप्टर भारत लाए गए थे। सीबीआई का कहना है कि सर्विस सिलिंग को कम करने के बाद ही ब्रिटेन की यह कम्पनी करार की शर्तों को पूरा करते दिख रही थी। फ्लाइंग सीलिंग सामान्य उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर की अधिकतम ऊंचाई से जुड़ा है।

अगर ऐसा नहीं हुआ होता तो फिर यह कम्पनी करार की शर्तों को पूरा करते नहीं दिख रही थी। यह मामला उस समय सामने आया, जब इटली की एक अदालत ने बीते महीने हेलीकॉप्टर करार के एक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लिया लेकिन इन दो नेताओं की गलत संलिप्तता को लेकर किसी प्रकार का विवरण नहीं दिया गया। सीबीआई को मिलान की उस अदालत के फैसले की प्रतियां मिली हैं। अब इसके आधार पर सीबीआई त्यागी से अलग तरीके से पूछताछ की तैयारी कर रही है। त्यागी ने हालांकि घूसखोरी के आरोपों को नकार दिया है।

यह भी पढ़े

Web Title-2 times to Italy after retirement under a cloud Tyagi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: agustawestland vvip chopper case, former indian air force chief sp tyagi, the office of the prime minister, 2 times to italy, after retirement, investigating allegations of bribery, hindi news, news in hindi, hindinews, news hindi, breaking news in hindi, today news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved