• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कन्या भ्रूण हत्या करने वाले की सूचना देने पर 1 लाख का इनाम

1 million reward for information leading Feticide - Karnal News in Hindi

करनाल।सिविल सर्जन डा० संतलाल वर्मा ने बताया कि अल्ट्रासाउंड से लिंग की जांच करवाकर भ्रूण हत्या करने वाले की जानकारी देने वाले को एक लाख रूपये ईनाम के रूप में दिए जाएंगे तथा सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से जिले में लिंगानुपात में सुधार हो रहा है और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। सिविल सर्जन ने बुधवार को माल रोड़ स्थित अपने कार्यालय में प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत गठित जिला सलाहकार समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में दिसम्बर 2016 के अनुसार लिंगानुपात एक हजार लडक़ों के अनुपात में लड़कियों की संख्या 909 तक है और वह दिन दूर नहीं जब यह आंकड़ा एक हजार होगा।
बैठक में घरौंडा के कैमला रोड़ स्थित लाईफ लाईन अस्पताल में अल्ट्रासाउंड केन्द्र के नए पंजीकरण को स्वीकृति प्रदान की गई तथा आईटीआई चौंक पर बन रहे अमृतधारा अस्पताल के जैनेटिक क्लीनिक और आईवीएफ केंद्र के पंजीकरण के लिए मुख्यालय से मागदर्शन मांगा गया है। उन्होंने बताया कि करनाल के पीआरपी अस्पताल की अल्ट्रासांउड मशीन का पंजीकरण गत दिनों समाप्त हो गया था, अस्पताल केन्द्र ने रिन्यूवल पंजीकरण के लिए देरी से आवेदन किया। इसलिए अस्पताल केन्द्र की मशीन का रिन्यूवल नहीं किया गया तथा मशीन सील करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में घरौंडा के ओम जनरल अस्पताल, करनाल के सत्यम अल्ट्रासाउंड केन्द्र और पीएमओ सिविल अस्पताल करनाल के रिन्यूवल पंजीकरण को एक्सपोस्टफैक्टो से स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा बैठक के अन्य मामलों पर भी विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि सभी अल्ट्रासांउड केन्द्रों को अस्पताल केन्द्र के अंदर पंजीकरण वाला सर्टिफिकेट लगाना अनिवार्य है ताकि आम जनता भी उसको देख सके।
इस अवसर पर परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डा. राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम को जिले में पूरी तरह लागू करने में जनता से भी सहयोग की अपेक्षा रहती है, इसलिए लिंग जांच के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई भी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को बताएं। इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों में डिप्टी डीए कुलदीप सिंह, डा०मुनीष पुरूथी, सीडीपीओ राजबाला, एनजीओ से उषा शर्मा, हिन्दराज सहित कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

[@ बेटियों ने बढ़ाया देश विदेश में प्रदेश का मान, अब ज्वाॅइन की आर्मी]

यह भी पढ़े

Web Title-1 million reward for information leading Feticide
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 1 million reward for information leading feticide, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, karnal news, karnal news in hindi, real time karnal city news, real time news, karnal news khas khabar, karnal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved