नई दिल्ली। सर्दियां अपने साथ स्वास्थ्य पर पडऩे वाले प्रभाव भी लेकर आती
हैं, ऐसे में खुद को बीमारियों से कैसे बचाएं और सर्दियों का पूरा मजा कैसे
लें, यह अच्छी तरह जान लेने की जरूरत है। चिकित्सक की सलाह है कि सर्दियों
में खूब धूप सेकें, क्योंकि ऐसा न करना विटामिन-डी की कमी, अवसाद, जोड़ों
के दर्द, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी का कारण बनता है। दिन की शुरुआत
नाश्ते से पहले आधा लीटर पानी पीकर करें और हर घंटे बाद उचित मात्रा में
पानी पीते रहें।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के मनोनीत अध्यक्ष
डॉ.के.के. अग्रवाल ने कहा, ‘‘यह माना हुआ तथ्य है कि सर्दियों में दिल और
दिमाग के दौरे या कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौतों के मामले बढऩे लगते हैं।
इसके कई कारण हैं। पहला तो दिन छोटे हो जाते हैं, जिससे हार्मोन में
असंतुलन पैदा होता है और शरीर में विटामिन-डी की कमी आती है। इससे दिल और
दिमाग के दौरे की आशंका रहती है।’’
यह भी पढ़े : पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो
यह भी पढ़े : घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
त्वचा सम्बन्धी समस्याओं को खत्म करता है नमक
इन 5 तरीकों से बढ़ती गर्मी में रखें अपनी आंखों को सुरक्षित
विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 2022: इन 5 फलों के सेवन से नियंत्रित रहता है रक्तचाप (ब्लडप्रेशर)
Daily Horoscope