अभिनेत्री क्रिस्टन स्टुअर्ट का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले उनके पीछे पागल थे। ट्रंप ने 2012 में स्टुअर्ट के निजी जीवन पर कुछ टिप्पणि भी की थी। स्टुअर्ट ने वेबसाइट वेरायटी डॉट कॉम को बताया, कुछ साल पहले वह मेरे पीछे पागल थे जो पागलपन था। स्टुअर्ट ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के संदर्भ में कहा, मैं इसे समझ भी नहीं सकती। मैं बिल्कुल नहीं समझ सकती। यह समझ से परे है कि यह सच में हो रहा है। यह पागलपन है। ट्रंप ने शुक्रवार को देश के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
ट्रंप ने 2012 में ट्वीट कर कहा था, रॉबर्ट पैटिंसन को क्रिस्टन के साथ दोबारा संबंधों में नहीं जाना चाहिए। क्रिस्टन ने रॉबर्ट को धोखा दिया है और वह यह दोबारा करेगी। बस देखते जाओ। वह (रॉबर्ट) अच्छा कर सकता है।
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
टॉम क्रूज, जेनिफर कोनेली सनी कान्स डे पर चमके
कान रेड कार्पेट स्टार: ईवा लोंगोरिया, लशाना लिंच, जूलियन मूर यूनिक लुक में आईं नजर
डॉक्टर स्ट्रेंज के रिकॉर्ड को तोडऩे को तैयार Jurassic World Dominion
Daily Horoscope