लंदन। अमेरिकी मॉडल पद्मा लक्ष्मी ने अपने जीवन के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। यह खुलासा पद्मा ने अपनी एक पुस्तक में किया है। मॉडल पद्मा का कहना है कि बचपन में वह यौन शोषण का शिकार हुई थी। पद्मा का कहना है कि उनका यौन शोषण सौतेले पिता के एक रिश्तेदार ने किया। गौरतलब है कि पद्मा लक्ष्मी मशहूर और विवादित साहित्यकार सलमान रूश्दी की पूर्व पत्नी है।
मॉडल पद्मा ने हाल में अपनी किताब लव, लॉस एंड वॉट वी एट में सलमान रूश्दी के साथ अपने वैवाहिक जीवन के अनुभवों को भी साझा किया है। पद्मा ने किताब में बचपन में हुए उनके यौन शोषण का भी जिक्र किया है। पद्मा ने लिखा है कि जब वह अपने माता पिता के साथ न्यूयार्क के क्वींस में रहती थी। वहां वे लोग एक छोटे से अपार्टमेंट में रहते थे। पद्मा अपने सौतेले पिता के एक रिश्तेदार के साथ कमरा शेयर करती थी।
अपने कुछ बेहतरीन गानों को रिलीज करने के लिए तैयार हैं ओली अलेक्जेंडर
'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज का हिस्सा बनने का गर्व है : मिशेल मोनाघन
मार्गोट रॉबी को है चाय की लत
Daily Horoscope