हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने बताया है कि उनके लिए उनका ‘हाईस्कूल एक बुरा सपना’ था। वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, जेनिफर ने 20-25 साल की उम्र में फैशन के बारे में ज्यादा जाना, लेकिन यह एक धीमी प्रक्रिया थी।
उन्होंने कहा, ‘‘हाईस्कूल एक दुखद सपना था। उस वक्त सही-सही जानकारी नहीं थी। उस वक्त आप प्रयोग कर रहे होते हैं। यह 1980 का दशक था और मैं एक वहशी दुस्वप्न की तरह दिखती थी।’’ जेनिफर ने बताया कि वह 20-25 साल की उम्र में कैसी दिखा करती थीं।
'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज का हिस्सा बनने का गर्व है : मिशेल मोनाघन
मार्गोट रॉबी को है चाय की लत
पालोमा फेथ को है अपनी नवजात बच्ची की रिकवरी की चिंता
Daily Horoscope